राज एक्सप्रेस। 26 जनवरी का दिन गणतंत्र दिवस के रूप में पूरे देश में काफी जोश और सम्मान के साथ मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर जिला मुख्यालय में राष्ट्र ध्वज फहरायेंगे, परेड की सलामी लेंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति नरसिंहपुर और विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखिराम काँवरे सिवनी में ध्वजारोहण करेंगे। राज्य शासन ने प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर राष्ट्र ध्वज फहराने और जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिये मंत्री-मण्डल के सदस्यों को जिले आवंटित किये हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार-
मंत्री प्रियव्रत सिंह राजगढ़, मंत्री सुखदेव पांसे छिंदवाड़ा, मंत्री उमंग सिंघार धार, मंत्री हर्ष यादव सागर, मंत्री जयर्वधन सिंह आगर-मालवा, मंत्री जीतू पटवारी उज्जैन, मंत्री कमलेश्वर पटेल सीधी, मंत्री लखन घनघोरिया रीवा, मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया गुना, मंत्री पीसी शर्मा होशंगाबाद, मंत्री प्रद्युमन सिंह ग्वालियर, मंत्री सचिन यादव खरगोन, मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल झाबुआ, मंत्री तरूण भानेट जबलपुर में गणतंत्र दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण।
शेष 20 जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे
आपको बताते चलें कि शेष 20 जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे, उनमें मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, अलीराजपुर, विदिशा, बैतूल, हरदा, दमोह, पन्ना, छतरपुर, कटनी, मंडला, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सिंगरौली और सतना शामिल हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।