कमलनाथ ने प्रांतीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन को किया संबोधित Social Media
मध्य प्रदेश

कमलनाथ ने प्रांतीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा- चुनाव में इस समाज को दिया जाएगा प्रतिनिधित्व

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भोपाल के मानस भवन में यादव समाज के प्रांतीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए, आज भोपाल के मानस भवन में आयोजित मप्र यादव समाज के प्रांतीय जन प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बड़ी संख्या में उपस्थित स्वजातीय साथियों को संबोधित किया, इस दौरान कही ये बातें...

कमलनाथ का संबोधन :

शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मानस भवन में जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, MP विधानसभा चुनाव में यादव समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। साथ ही कमलनाथ ने ये भी कहा कि, हमारी संस्कृति को तोड़ने का काम किया जा रहा है। इसे बनाकर रखने की जिम्मेदारी हमारी है। इधर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए नाथ ने ​कहा कि शिवराज जी झूठ बोलने से बाज नहीं आएंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमलनाथ और अरुण यादव भी उपस्थित हुए:

बता दें, आज इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमलनाथ और अरुण यादव भी उपस्थित हुए। इसके साथ यादव समाज से समस्त वरिष्ठगण, महिलाएं व युवा साथी उपस्थित रहे। कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने ट्वीट कर बताया- भोपाल के मानस भवन में आयोजित यादव समाज के प्रांतीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन मे पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष,पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित यादव समाज के समस्त वरिष्ठजनो की गरिमामई उपस्थिति मे कार्यक्रम मे सम्मलित हुआ।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव:

आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे दोनों पार्टियों (कांग्रेस-बीजेपी) के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। दो पार्टियों के नेताओं लगातार एक दूसरे को लेकर बयान दे रहे है, पिछले कुछ दिनों से दोनों नेता सीएम शिवराज और कमलनाथ में बयानबाजी का दौर तेजी चल रहा है। दोनों नेता बयान देते हुए एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT