अतीक-अशरफ हत्याकांड पर कमलनाथ का बयान  Social Media
मध्य प्रदेश

अतीक-अशरफ हत्याकांड पर कमलनाथ ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

MP: माफिया अतीक अहमद और उसके बेटे की हत्या पर कमलनाथ ने कहा कि, इस मामले में उच्चतम न्यायालय को स्वयं संज्ञान लेकर जांच के निर्देश देने चाहिए।

Priyanka Yadav

MP: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई, अतीक-अशरफ की हत्या के बाद से ही राजनैतिक सियासत गरमाई हुई है। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद विपक्ष ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये है।

इस बीच यूपी में अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी बड़ा बयान सामने आया है। अतीक-अशरफ हत्याकांड पर कमलनाथ ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि, इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले, पूरे मामले पर जाँच के ऑर्डर होने चाहिए।

उत्तरप्रदेश में पिछले दो दिन में माफिया अतीक अहमद और उसके बेटे की हत्या के मामले में कमलनाथ ने कहा कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय को स्वयं संज्ञान लेकर जांच के निर्देश देने चाहिए। ये घटनाएं किस ओर संकेत दे रही हैं, ये पूरे समाज को सोचने की जरूरत है। उत्तरप्रदेश और पूरा देश किस तरफ जा रहा है। सभी स्थानों पर कानून-व्यवस्था और राजनीति की क्या स्थिति हो रही है।

कमलनाथ ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाये

साथ ही उन्होंने यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाये है कमलनाथ बोले- उत्तरप्रदेश में रोज हत्याएं हो रहीं है, उत्तर प्रदेश और देश किस दिशा में जा रहा है जो उत्तर प्रदेश में हुआ वह देश के सबसे बड़े प्रदेश के लिए दुख की बात है।

बताते चले कि, शनिवार की रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मेडिकल टेस्ट के लिए जब दोनों को ले जाया जा रहा था, तब उन पर हमला हुआ कथित तौर पर कुछ बाइक सवार लोगों ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसके चलते दोनों की मौत हो गई, इस वारदात के बाद से यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT