भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस की ओर से कमल नाथ द्वारा शिवराज सरकार की जमकर आलाेचना करते हुए हर दिन एक के बाद एक नए सवाल के जरिए कटाक्ष कर रहे है। अब आज मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की ओर से यह सवाल किया गया है। साथ ही इस साल 2023 में पेश किए गए बजट में जो वादे किए है उसे पूरा करने को लेकर यह बयान जारी किया है।
आपने मध्य प्रदेश को बेरोजगारों का प्रदेश बना दिया है :
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की ओर से अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट जारी करते हुए सरकारी नौकरी को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए यह कहा है- शिवराज जी, आप हर साल घोषणा करते हैं कि आप एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। लेकिन आप नौकरी देने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं और आपने मध्य प्रदेश को बेरोजगारों का प्रदेश बना दिया है।
बजट में जो वादा किया उसे सरकार जाने से पहले पूरा कीजिए :
प्रदेश के नौजवानों से लगातार झूठ बोलने और उनके भविष्य से खिलवाड़ करने के लिए आप नौजवानों से माफी मांगिए और इस बजट में जो वादा किया है उसे अपनी सरकार जाने से पहले पूरा कीजिए।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ
तो वहीं, इसी के एक दिन पहले कमल नाथ ने किसानों के कर्ज माफी को लेकर तंज कसा था और कहा था, शिवराज जी आपने बीजेपी के 2008 के घोषणापत्र में किसानों का 50,000 रुपए तक का कर्ज माफ़ करने की घोषणा की थी। इस घोषणा को 15 वर्ष बीत गये लेकिन आज तक आपने किसानों का कर्ज माफ़ नहीं किया। उलटे, मेरी सरकार ने किसान कर्ज माफ़ी की उसे भी आपने बंद कर दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।