भोपाल, मध्यप्रदेश। थल सेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती के लिए नई अग्निपथ योजना को मंजूरी मिलने के बाद जहां केंद्र सरकार के मंत्रियों से लेकर सेना प्रमुख तक, इस नई योजना की तारीफ कर रहे हैं, वही दूसरी तरफ विपक्ष सवाल उठा रहा है। इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इस योजना को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कही ये बात
कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि, देश की सुरक्षा शासन का पहला दायित्व है और इसमें सेना की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण और अग्रणी है। देश की सेवा और सुरक्षा के लिए भारत की सेना में भर्ती की पिछले 70 साल की व्यवस्था ये थी कि सैनिक रिटायरमेंट तक या 14 साल तक देश की सेवा और सुरक्षा करे, भरपूर वेतन और सम्मानजनक रोजगार पाए, फिर सुरक्षित भविष्य के साथ घर जाए। रोजगार बढ़ाने के दिखावे की सेना भर्ती की नई व्यवस्था– केवल 4 साल अल्प वेतन देने वाली "शॉर्ट टर्म" सैनिक भर्ती व्यवस्था और फिर घर जाइए।
ये अग्निपथ है या अग्निकुंड : कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आरोप लगाया कि, बेरोजगार युवाओं से धोखा, देश के गौरव हमारे सैनिकों, जो प्रशिक्षित, सुसज्जित और योग्यता से परिपूर्ण होते हैं, की देश सेवा और जज़्बे का ऐसा कम मूल्यांकन और उससे भी महत्वपूर्ण, हमारे देश की रक्षा के लिए "शॉर्ट टर्म" सोच और योजना? सेना की नई भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा है कि अब क्या ऐसी "टेंपरेरी अप्रोच" से भारत भूमि की रक्षा होगी और ऐसे भारत माता के सम्मान की सुरक्षा होगी? असली राष्ट्रभक्ति सामने आ रही है, यह अग्निपथ है या अग्निकुंड ?
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा-
वही मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- मोदी सरकार का देश भर में विरोध- केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा सेना भर्ती को बंद कर 4 साल के लिये ठेके पर सैनिक रखने की अफ़लातूनी योजना का पूरे देश में विरोध हो रहा है।मोदी जी, सिर्फ़ चार साल की नौकरी के बाद क्या❓मोदी ने देश में आग लगाई है, जनता की जान पर बन आई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।