कमलनाथ का बयान Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

BJP सरकार की मानसिकता हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने और घोटालेबाजों को पूर्ण संरक्षण देने की है: कमलनाथ

भोपाल, मध्यप्रदेश। महाकाल लोक में मूर्तियां टूटने पर कमलनाथ का बड़ा बयान- BJP सरकार का रवैया पूरी तरह मामले की लीपापोती करने का नजर आ रहा है।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। महाकाल लोक में मूर्तियां टूटने के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासत गरमाई है। ऐसे में अब मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। कमलनाथ ने बयान देते हुए आज फिर भाजपा सरकार को घेरा और सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए ये बात कही है।

कमलनाथ का बयान :

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि, भगवान महाकाल समस्त हिंदू समाज की आस्था का केंद्र हैं। जिस तरह से महाकाल लोक में सप्त ऋषि की मूर्तियां गिरी और अब अन्य देव प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचने के समाचार भी सामने आ रहे हैं, वैसे में शिवराज सरकार का रवैया पूरी तरह मामले की लीपापोती करने का नजर आ रहा है।

कमलनाथ बोले- मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराने के बजाय शिवराज सरकार के मंत्री बिना जांच के ही अपनी सरकार को क्लीन चिट दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि महाकाल लोक घोटाले की जांच हाईकोर्ट के किसी वर्तमान न्यायाधीश से कराई जाए। अगर सरकार कांग्रेस की यह मांग स्वीकार नहीं करती तो जनता में स्पष्ट संदेश जाएगा कि शिवराज सरकार की मानसिकता हिंदुओं की आस्था पर चोट करने की और घोटालेबाजों को पूर्ण संरक्षण देने की है।

बता दें, रविवार को महाकाल लोक में आंधी तूफान की वजह से सप्त ऋषि की मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई, इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासत तेज हो गई है। इसको लेकर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों में बहसबाजी का दौर जारी हो गया है। इससे पहले कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा था- बीजेपी के भ्रष्टाचार का नया अध्याय,महाकाल लोक में लगाई प्लास्टिक की मूर्तियाँ, अंदर घटिया स्टील और सरिये लगाए ही नहीं; भाजपा 50% कमीशनबाजी का असर, मंदिरों में भी भ्रष्टाचार का कहर। महाकाल लोक के भ्रष्टाचार का प्रकृति ने किया खुलासा, बाबा महाकाल के आँगन तक घोटाला पहुँचाने वाली सरकार का अंत क़रीब।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT