कमलनाथ का बयान  Priyanka Yadav - RE
मध्य प्रदेश

MP के मतदाताओं ने सीएम को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है: कमलनाथ

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी

  • भाजपा-कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर लगा रहे है आरोप-प्रत्यारोप

  • कमलनाथ ने कहा- BJP भ्रष्टाचार के किन-किन मामलों में केस करेगी

भोपाल, मध्यप्रदेश। चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है, भाजपा और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है। इस बीच अब कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) का बयान सामने आया है। कमलनाथ ने कहा कि, BJP भ्रष्टाचार के किन-किन मामलों में केस करेगी।

मीडिया से बातचीत में कमलनाथ ने कही ये बात

आज पूर्व सीएम कमलनाथ ने भोपाल में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि, मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के हजारों मामले है। भाजपा किन किन पर केस करेंगी। अब जब खुलासा हो रहा है तो प्रदेश में भ्रष्टाचार का खुलासा हो रहा है तो इनके पास उपाय क्या बचा?

प्रधानमंत्री के दौरे पर कमलनाथ ने कहा

कमलनाथ ने प्रधानमंत्री के दौरे पर कहा कि, आज भारतीय जनता पार्टी को सब कुछ याद आने लगा है। बीजेपी को लगता है कि वो जनता का ध्यान भटका सकेंगे और लोगों को गुमराह कर सकेंगे लेकिन अब प्रदेश के मतदाता ने तय कर लिया है कि वे बड़े प्यार से शिवराज सिंह को विदा करेंगे। मध्य प्रदेश के मतदाताओं ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है।

पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव का भी सामने आया बड़ा बयान

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने एक बयान जारी कर कहा कि, मप्र भ्रष्टाचार और घोटालों का गढ़ बन चुका है, 220 माह में 220 से ज्यादा घोटाले हुए है, पेटी कांट्रेक्टर ने ग्वालियर हाइकोर्ट में आवेदन देकर कहा कि काम करने के लिए 50 फीसदी कमीशन देना पड़ता है, जिस तरह 40 फीसदी कमीशन की कर्नाटक सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका था, उसी तरह मप्र में 50 फीसदी कमीशन सरकार को उखाड़ फेंकेगी ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT