गुना की घटना पर बोले कमलनाथ- Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

बहन-बेटियों को सुरक्षा देने की बजाय रोज चुनावी इवेंट में लगी हुई है MP सरकार: कमलनाथ

भोपाल, मध्यप्रदेश : गुना की घटना को लेकर कमलनाथ ने कहा है कि, मध्यप्रदेश में बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है, क़ानून व्यवस्था की स्थिति बेहद ख़राब है।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। गुना जिले में एक छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। गैंगरेप की घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा और चक्काजाम किया है। इधर इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने फिर शिवराज सरकार पर हमला बोला है। इस मामले में कमलनाथ ने ट्वीट कर कही ये बात।

कमलनाथ ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि, मध्यप्रदेश के गुना ज़िले के बीनागंज में एक मासूम स्कूली छात्रा के अपहरण व उसके साथ गैंगरेप की दुखद घटना सामने आयी है, घटना बेहद निंदनीय है। मध्यप्रदेश में मासूमों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं रोज सामने आती रहती है।

MP सरकार पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा-

सरकार पर तंज कसते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि, मध्यप्रदेश में बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है ,कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद ख़राब हो चुकी है, एनसीआरबी के आँकड़ो में भी प्रदेश मासूमों से दुष्कर्म में देश अव्वल है। सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा देने की बजाय रोज़ चुनावी इवेंट में लगी हुई है।

कमलनाथ ने सरकार से की है ये मांग

साथ ही कमलनाथ ने कहा कि, इस घटना के सारे आरोपी अभी तक गिरफ़्तार नहीं हुए है। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि इस घटना के सारे आरोपियों को तत्काल गिरफ़्तार किया जावे , उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो , उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले , इसको लेकर भी सभी आवश्यक कदम उठाये जावे, पीड़ित परिवार की हर संभव मदद हो, पीड़ित छात्रा के समुचित अच्छे इलाज की व्यवस्था हो।

ये है पूरा मामला :

ये मामला मध्यप्रदेश के गुना जिले का है, शुक्रवार देर शाम छात्रा एक मकान के पीछे बेहोशी की हालत में मिली थी। इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों पर पॉक्सो और किडनैपिंग में केस दर्ज किया है। 3-4 को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, छात्रा के अपहरण में 9 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT