भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, लंपी वायरस की वजह से अब तक कई गोवंश की मौत हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ सड़क हादसों की वजह से लगातार गायों की मौत हो रही है। इस मामले को लेकर आज फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है।
पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान :
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश में एक तरफ गौमाता लंपी वायरस से लड़ रही हैं , वहीं दूसरी तरफ़ सड़कों पर भी रोज दुर्घटनाओं का शिकार हो रही है। लंपी वायरस से प्रदेश में अभी तक हजारों गौमाताए संक्रमित हो चुकी है, सैकड़ों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन सरकार की इस दिशा में उदासीनता अभी भी बनी हुई है।
आगे कमलनाथ ने कहा कि, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के सभी प्रमुख मार्गों पर बड़ी संख्या में गौवंश बैठा हुआ दिखता है और वो दुर्घटना का भी शिकार हो रहा है। कल भी रायसेन जिले के बमोरी-भुमारी के बीच एक ट्रक के कुचलने से 9 गौवंश की मौत हो गई और कई गौमाताएं इस दुर्घटना में घायल हो गयी। इसके पहले भी सेमरी खुर्द गांव के पास 13 गौवंश की दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस तरह की खबरें प्रदेशभर से रोज़ आ रही है।
कमलनाथ ने सरकार से की ये माँग
कमलनाथ बोले- हमारी सरकार में हमने गौ माताओं के लिए गौशालाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया था, उनके चारे की राशि को बढ़ाया था और आज शिवराज सरकार ने गौ माताओं को अपने हाल पर छोड़ दिया है। उनका पूरा ध्यान आगामी चुनाव को देखते हुए नित नये इवेंट में लगा हुआ है। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि गौमाताओं को लंपी वायरस से व सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिये सरकार तत्काल सभी आवश्यक कदम उठाये।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।