कमलनाथ का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

सरकार, उसके नुमाइंदे और भाजपाई मेरा नाम जपना छोड़ के, जनता का नाम जपें: कमलनाथ

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सामने आया बड़ा बयान

  • कमलनाथ ने बयान देते हुए भाजपा सरकार को जमकर घेरा

  • कमलनाथ बोले- भाजपाई आजकल मेरी आस्था और विश्वास की ज्यादा चिंता करते है

  • भाजपाईयों के दिलो–दिमाग में कमलनाथ के अलावा कुछ नही आता।

MP Politics: चुनावी माहौल को देखते हुए कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टियों की तरफ से एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश का सिलसिला लगातार जारी हैं। इस बीच अब मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) का बड़ा बयान सामने आया है। आज कमलनाथ ने बयान देते हुए फिर भाजपा सरकार को जमकर घेरा है।

बीजेपी पर जमकर बरसे कमलनाथ-

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- भाजपाई आजकल मेरी आस्था और विश्वास की ज्यादा चिंता करते है। नए नए शब्द गढ़ रहे हैं, चुनावी पूजा, चुनावी भक्ति, पॉलिटिकल पाखंड और कमलनाथ का तिलिस्म तोड़ने का दंभ भर रहे हैं। भाजपाईयों के दिलो–दिमाग में कमलनाथ के अलावा कुछ नही आता।

 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) बोले- सरकार, उसके नुमाइंदे और भाजपाई मेरा नाम जपना छोड़ के, जनता का नाम जपें, जनता की भक्ति करें। देश में जनता ही जनार्दन है। जनता के हित में भाजपाई सरकार से अनुरोध है–

  • महंगाई का तिलिस्म तोड़ें,

  • बेरोजगारी का तिलिस्म तोड़ें,

  • भ्रष्टाचार का तिलिस्म तोड़ें,

  • भर्ती घोटालों का तिलिस्म तोड़ें,

  • 50% कमीशन का तिलिस्म तोड़ें,

  • महिला अपराध का तिलिस्म तोड़ें

चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस फुल चुनावी मोड में

बता दें, MP विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस फुल चुनावी मोड में है। कमलनाथ ने शिवराज सरकार को जमकर घेर रहे है। कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि, MP सरकार बेटियों को सम्मान देने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। इससे पहले कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा था कि, प्रदेश का नौजवान आज रोजगार चाहता है, अच्छा भविष्य चाहता है, लेकिन उसे बेहतर भविष्य की जगह झूठी घोषणाएं, झूठे वादे और झूठे जुमले दिये जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT