कमलनाथ का बड़ा बयान  Social Media
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर शुरू की जाएगी किसान कर्ज माफी की योजना: कमलनाथ

भोपाल, मध्यप्रदेश। कमलनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, एमपी में कांग्रेस सरकार के आते ही कर्ज माफी योजना दोबारा शुरू होगी।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां जोरो पर हैं, ऐसे में कई नेताओं के बयान सामने आ रहे है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, यदि कांग्रेस की सरकार 2023 में सत्ता में आती है तो किसानों की कर्ज माफी के लिए शुरू की गई योजना दोबारा शुरू की जाएगी।

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा-

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई किसान कर्ज माफी की योजना मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर शुरू की जाएगी। दरअसल सन 2018 के चुनावी घोषणा पत्र में किसानों का कर्जा माफी करने का उल्लेख किया गया था और 2020 में सरकार गिरने के बावजूद कमलनाथ ने दावा किया था कि वे अब तक 27 लाख किसानों का कर्जा माफ कर चुके हैं।

CM किसान हित के नाम पर रोज कोई ना कोई पब्लिसिटी स्टंट करते रहते हैं: कमलनाथ

इससे पहले कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा था कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी किसान हित के नाम पर रोज कोई ना कोई पब्लिसिटी स्टंट करते रहते हैं। अब उन्होंने किसान गौरव सम्मेलन करने का अभिनय किया है, मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि जब कांग्रेस सरकार ने 27 लाख किसानों की कर्ज माफी कर दी थी तो आपने किसानों की कर्ज माफी क्यों रोक दी?

वहीं आगे कहा कि, मैं मुख्यमंत्री से यह भी जानना चाहता हूं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था और 2022 का अंतिम महीना आ गया है, लेकिन किसानों की आमदनी दुगनी होनी तो दूर किसानों की लागत कई गुना बढ़ गई है, पूरे प्रदेश में किसान खाद के लिए बुरी तरह परेशान हो रहे हैं। झूठी घोषणाएं और आयोजन करने की जगह आप कम से कम एकाध बार तो किसान हित का कुछ अच्छा काम करिए?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT