कमलनाथ का बयान Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

सीएम जी अरबों रुपए प्रचार पर लुटा कर बहनों से कह रहे हैं कि उन्हें 3000 महीना देंगे: कमलनाथ

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ सामने आया बयान

  • कमलनाथ ने बयान देते हुए सीएम शिवराज को जमकर घेरा

  • कमलनाथ बोले- कांग्रेस जुमलों की खेती नहीं, गारंटी का भरोसा देती है

MP Politics: आज फिर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने शिवराज सरकार पर जोरदार निशाना साधा और ट्वीट कर कहा कि, कांग्रेस जुमलों की खेती नहीं, गारंटी का भरोसा देती है।

CM पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा-

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- वर्तमान से मुंह मोड़ना और कभी भूतकाल तो कभी भविष्य काल में जीना शिवराज सरकार का अमृतकाल बन गया है। शिवराज जी अरबों रुपए प्रचार पर लुटा कर बहनों से कह रहे हैं कि वे उन्हें 3000 महीना देंगे। जिस सरकार की आयु 3 महीने भी नहीं बची है, वह सरकार 3000 की बात कर रही है।

कमलनाथ बोले- बहनो, इन जुमलों के सौदागरों से जो मिल जाए, वह अपने पास रखिए और निश्चिंत रहिए कांग्रेसी सरकार आपको नारी सम्मान देगी। नकद 1500 मिलेंगे, 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा, 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी, 200 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ आएगा। बच्चों को रोजगार मिलेगा, खेतों को बिजली मुफ्त मिलेगी।

इससे पहले कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि, अब शिवराज पाप धोने निकले हैं। चुनाव आया तो शिवराज को बहने याद आईं, कर्मचारी याद आये, किसान याद आये। आख़री पाँच महीनों में सब याद आये हैं। शिवराज आखरी कलाकारी दिखा रहे हैं। मुझे मतदाताओं पर पूरा भरोसा है कि वे सच्चाई का साथ देंगे और मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखेंगे। ये चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का है। ये चुनाव नौजवानों के भविष्य का है।

चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस फुल चुनावी मोड में

बता दें,  MP विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस फुल चुनावी मोड में है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने शिवराज सरकार को जमकर घेर रहे है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि, MP सरकार बेटियों को सम्मान देने में पूरी तरह असफल साबित हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT