हाइलाइट्स :
मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों पर मतदान जारी
इस बीच नकुलनाथ को मतदान केंद्र में जाने से रोका
छिंदवाड़ा में नकुलनाथ बूथ पर निरीक्षण करने पहुंचे थे
छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। आज एमपी में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए मतदान हो रहा है सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हुई जो शाम 6 बजे तक होगी। इस बीच छिंदवाड़ा में भाजपा पार्षद द्वारा सांसद नकुलनाथ को मतदान केंद्र में जाने से रोकने का मामला सामने आया है।
नकुलनाथ को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोका
बता दें, वोट डालने से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे नकुलनाथ राजपाल चौक स्थित पोलिंग बूथ पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। ऐसे में नकुलनाथ को कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया, जिसके बाद संसद बिना बूथ में अंदर गए लौटे।
छिंदवाड़ा से नकुल नाथ के पिता कमल नाथ कांग्रेस प्रत्याशी
बता दें, छिंदवाड़ा से नकुल नाथ के पिता कमल नाथ कांग्रेस प्रत्याशी हैं। ऐसे में छिंदवाड़ा में मतदान के दौरान शहर भ्रमण पर निकले सांसद नकुलनाथ को भाजपा पार्षद ने मतदान केंद्र क्रमांक 276, बरारीपुरा में प्रवेश करने पर आपत्ति जताते हुए रोक दिया, इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई।
इसके बाद नकुलनाथ ने परिवार के साथ मतदान किया, छिंदवाड़ा जिले की सौंसर विधानसभा के ग्राम शिकारपुर के मतदान केंद्र में कमलनाथ, नकुलनाथ और प्रियानाथ ने मतदान किया। नकुलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ अपने मतदान बूथ पर पहुँचकर मतदान किया एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुआ। मध्यप्रदेश के सम्मानित मतदाताओं से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक मतदान करें।
कांग्रेस के पक्ष में माहौल है, कमलनाथ को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है, एमपी में कांग्रेस की जीत होगी।कांग्रेस सांसद नकुलनाथ
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।