हाइलाइट्स:
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सामने आया बड़ा बयान
मध्यप्रदेश में नौकरियों को लेकर कमलनाथ ने सीएम शिवराज को जमकर घेरा
कमलनाथ बोले- युवाओं को धोखा देना भविष्य को धोखा देना है।
MP Politics: आज फिर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने बयान देते हुए शिवराज सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। मध्यप्रदेश में नौकरियों को लेकर कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा और ट्वीट कर कही ये बड़ी बात।
CM पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा-
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- जिस समय मप्र में भाजपा सरकार से विमुक्ति का समय आ रहा है उस समय अपनी अंतिम तिमाही में भाजपा सरकार तथाकथित नियुक्ति की बात कर रही है। इन अस्थायी नियुक्ति-पत्रों का भी वैसे ही कोई भविष्य नहीं है जैसे इस भाजपा सरकार का।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, आख़िरी समय में मजमा लगाने से कुछ नहीं होगा। जिनका खुद का रोजगार छिनना पक्का है वो क्या किसी और को रोजगार की गारंटी देंगे। हाथ हिला-हिलाकर दिखावटी अभिवादन और झूठी मुस्कान से अब कुछ नहीं होनेवाला। युवाओं को धोखा देना भविष्य को धोखा देना है। मप्र के आक्रोशित बेरोजगार युवा भाजपा से हिसाब-किताब बराबर करने के लिए चुनाव के इंतज़ार में आतुर बैठे हैं। भाजपा ने मप्र को नौकरी घोटालों की कुख्यात प्रयोगशाला बना दिया है। भाजपा मप्र की ईमानदार छवि धूमिल करने की अपराधी है।
कमलनाथ इससे पहले भी सीएम पर कस चुके है तंज
इससे पहले भी कमलनाथ इस मुद्दे को लेकर सीएम शिवराज पर तंज कसा था बीते दिनों कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि, मुख्यमंत्री जी प्रदेश के नौजवानों और बेरोजगारों से छल करना बंद कर दीजिए। आप मंच से लाखों नौकरियां देने के वादे करते हैं, जबकि जमीन से जो सूचनाएं आती हैं, वह बताती हैं कि आप रोजगार छीनने में लगे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।