कल होने वाले विधानसभा मतदान पर कमलनाथ का बयान  Social Media
मध्य प्रदेश

कल होने वाले विधानसभा मतदान पर बोले कमलनाथ- मैंने मतदाताओं से अपील कर दी है कि सच्चाई का साथ देना

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स

  • MP विधानसभा चुनाव के लिए सभी 230 सीटों पर कल 17 नवंबर को मतदान होगा

  • आज फिर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता का बड़ा बयान सामने आया

  • कल होने वाले विधानसभा मतदान पर बोले कमलनाथ- सच्चाई का साथ देना

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी 230 सीटों पर कल 17 नवंबर को मतदान होगा। ऐसे में आज मध्यप्रदश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि, कांग्रेस का साथ मत देना लेकिन सच्चाई का साथ देना।

कल होने वाले विधानसभा मतदान पर कमलनाथ ने कहा-

कल होने वाले विधानसभा मतदान पर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा- मैंने मतदाताओं से अपील कर दी है कि सच्चाई का साथ देना। कमलनाथ ने कहा- 17 नवम्बर को उम्मीदवार का चुनाव नहीं प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। साथ ही कमलनाथ ने नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो पर कहा- अगर वीडियो है तो है। ये कहना कि इसने किया या उसने किया इसमें क्या फायदा है।

बता दें, कल होने वाले मतदान के पूर्व बुधवार शाम सभी 230 क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के साथ ही चुनावी शोरगुल थम गया। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही विभिन्न दलों के नेताओं ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय और अन्य नेताओं ने भी चुनावी सभाएं कीं। राज्य में सभी 230 क्षेत्रों में मतदान के लिए 17 नवंबर शुक्रवार का दिन निर्धारित है। मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ होकर शाम छह बजे तक चलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT