हाइलाइट्स:
भाजपा की जीत के बाद कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रेस वार्ता की
कमलनाथ ने कहा- मध्य प्रदेश की जनता का फैसला स्वीकार है
आज भी मैं यही कहूंगा कि मुझे MP के मतदाता पर विश्वास है
Kamal Nath Press Conference: एमपी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान कमलनाथ ने कांग्रेस की हार स्वीकारते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की जनता का फैसला स्वीकार है।
प्रेस वार्ता में कमलनाथ ने कहा-
प्रेस वार्ता में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से उम्मीदवार कमलनाथ ने कहा- "इस मुकाबले में हम मध्य प्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं, आज विरोधी दल के नाते हम अपने कर्तव्य पर डटे रहेंगे, मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं"
चुनाव परिणाम में मध्य प्रदेश की जनता का फैसला मुझे स्वीकार है: कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि, चुनाव परिणाम में मध्य प्रदेश की जनता का फैसला मुझे स्वीकार है। हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। मध्य प्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, हमारे किसानों को खुशहाली मिले।
आज भी मैं यही कहूंगा कि मुझे MP के मतदाता पर विश्वास है: कमलनाथ
भारतीय जनता पार्टी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि, मुझे आशा है कि जनता ने उनके ऊपर जो विश्वास दिखाया है, वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। आप सबको याद होगा कि मैंने कभी सीटों की घोषणा नहीं की। मैंने हमेशा यही कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है और आज भी मैं यही कहूंगा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है।
कमलनाथ ने कहा- हारे और जीते हुए प्रत्याशी-विधायकों के साथ करूंगा समीक्षा
साथ ही कमलनाथ ने कहा कि, मैं सभी हारे हुए प्रत्याशी और जीते हुए विधायकों के साथ इस बात की समीक्षा करूंगा कि आखिर वह क्या वजह रही जो हम अपनी बात मध्य प्रदेश के मतदाता को समझा नहीं सके।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।