हाइलाइट्स :
छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन
महाशिवपुराण कथा में कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ शामिल
कमलनाथ ने कथा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया
मध्यप्रदेश। एमपी के छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) द्वारा कथा का आयोजन किया जा रहा है। पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा की जा रही महाशिवपुराण कथा में पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ शामिल हुए है।
कमलनाथ ने मंदिर में कथा में उपस्थित जनसमुदाय को किया संबोधित
मिली जानकारी के मुताबिक, सिमरिया स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा की दिव्य शिव महापुराण कथा में शामिल होकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मंदिर में दिव्य शिव महापुराण कथा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया है।
पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा की जा रही पांच दिवसीय महाशिवपुराण कथा
बता दें, छिंदवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर प्रांगण में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा पांच दिवसीय महाशिवपुराण कथा की जा रही है, पंडित प्रदीप मिश्रा ने सिमरिया स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में 101 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा की पूजा अर्चना की। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा छिंदवाड़ा भगवान शिव की नगरी है।
सोमवार शाम छिंदवाड़ा पहुंच गए थे कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा
आपको बताते चले कि, सोमवार शाम कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा पहुंच गए थे। सांसद नकुलनाथ ने अपने आवास पर उनकी अगवानी कर स्वागत किया और श्रद्धालुओं ने भी फूल बरसाए। वहीपंडित प्रदीप मिश्रा शोभायात्रा हैलीकॉप्टर से नरसिंहपुर नाका पहुंचे थे । उनके साथ सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहे। यहां उन्होंने शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए इमलीखेड़ा पहुंची, इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा 5 से 9 सितंबर तक छिंदवाड़ा के सिमरिया में शिव महापुराण की कथा शुरू हुई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।