हाइलाइट्स-
कमलनाथ ने MP के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव से की मुलाकात।
VIP गेस्ट हाउस में हुई मुलाकात।
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनने की दी बधाई।
भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री के लिए मोहन यादव का नाम का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। अचानक मोहन यादव का नाम सामने आने के बाद बधाई देने वालों की कतार लगी है। बीजेपी के साथ कांग्रेस के नेता भी नए मनोनीत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बधाई देने पहुंच रहें है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ डा. मोहन यादव से मिलने पहुंचे।
बता दें कि, आज पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमल नाथ मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात करने के लिए वीआईपी गेस्ट हॉउस पहुंचे, उन्होंने मोहन यादव इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। कमल नाथ इस मौके पर मोहन यादव को फूल का गुलदस्ता देकर मु्ख्यमंत्री बनने की बधाई दी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, मैंने मोहन यादव को बधाई दी और राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।
कमलनाथ ने कही यह बात:
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "मैं उन्हें बधाई देने आया था, मैंने उनसे कहा कि मध्य प्रदेश के विकास के लिए जो हमारा योगदान होगा वे हम करेंगे। विपक्ष में रहकर हम जनता को अधिकार की रक्षा करेंगे।"
मोहन यादव ने कही यह बात:
मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, "मैं भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं, मैंने इस ज़िम्मेदारी को सेवक की तरह लिया है, जनता की सेवा की दिशा में काम करेंगे। कल शपथ ग्रहण समारोह होगा। प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें शामिल होंगे, इसी की तैयारी कर रहे हैं।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।