Big Announcement of Kamal Nath Social Media
मध्य प्रदेश

Big Announcement of Kamal Nath: कांग्रेस की सरकार बनने पर पटवारी का वेतनमान बढ़ाने और OPS लागू करने का वादा

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • शनिवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा में पटवारी संघ के धरना स्थल पहुंचे

  • छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ ने की बड़ी घोषणा

  • कांग्रेस की सरकार बनने पर पटवारी का वेतनमान बढ़ाने और OPS लागू करने का किया वादा

Big Announcement of Kamal Nath: एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों का मतदाताओं को रिझाने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणा की जा रही है। आज कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कमल नाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, कांग्रेस की सरकार बनने पर पटवारियों का वेतनमान और OPS लागू किया जाएगा।

कमलनाथ ने की ये बड़ी घोषणा-

बता दें, छिंदवाड़ा पहुंचकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पटवारी संघ के धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी मांगों को समर्थन किया। इस दौरान कमलनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पटवारी का वेतनमान बढ़ाने और पुरानी पेंशन योजना लागू करने का वादा किया है।

शनिवार को कमलनाथ छिंदवाड़ा में पटवारी संघ के धरना स्थल पहुंचे

बताते चले कि, प्रदेश समेत छिंदवाड़ा जिले में पटवारियों की हड़ताल लगातार जारी है। ऐसे में शनिवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा में पटवारी संघ के धरना स्थल पहुंचे। जहां कमलनाथ ने ये बड़ी घोषणा की है।

प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं, इसे देखते हुए राजनीतिक पार्टियों वोटरों को लुभाने के लिए कई ऐलान कर रही है, चुनाव से पहले कमलनाथ की ओर से एक दूसरे की आलोचना करने के साथ-साथ बड़ी-बड़ी योजना एवं घोषणाएं की जा रही है। इस तरह 11 वचनों के साथ कांग्रेस मैदान में हैं-

कमलनाथ के साथ, 11 वचनों की सौग़ात; -

  • महिलाओं को 1500 रूपये महीने

  • 500 रुपए में गैस सिलेंडर

  • 100 यूनिट बिजली फ़्री

  • 200 हाफ - किसानों का कर्ज होगा माफ

  • पुरानी पेंशन योजना लागू होगी

  • 5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली फ़्री

  • किसानों के बिजली बिल माफ

  • ओबीसी को 27% आरक्षण

  • 12 घंटे सिंचाई के लिये बिजली

  • जातिगत जनगणना करायेंगे

  • किसानों के मुकदमे वापस होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT