हाइलाइट्स :
इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का स्वागत किया।
शाम को खजराना गणेश मंदिर जाएंगे कमलनाथ।
कमलनाथ ने कहा, आज के युवा और 20 साल पुराने युवा में बहुत अंतर है।
भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश की जनता जागरूक है। आगामी चुनाव मध्यप्रदेश का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। यह बात शनिवार को इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में कमलनाथ ने कही। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के दौरे पर हैं। यहाँ पहुँच कर कमलनाथ ने युवाओं की सभा को सम्बोधित किया, मांग मातंग समाज का महाधिवेशन में शामिल हुए और छिंदवाड़ा के विकास मॉडल के बारे में बात की। कमलनाथ ने अपने सम्बोधन में सरकार पर भी जमकर हमला बोला।
कमलनाथ ने कहा, आज इंदौर आने से पहले मुझे बुखार आ गया मेरी तबियत भी ठीक नहीं थी। मुझे आराम करने की सलाह दी गई। लेकिन मैंने कहा कि, सब कुछ कैंसिल कर सकता हूँ, पर मैं युवाओं के साथ अपना कार्यक्रम कैंसिल नहीं कर सकता। बुखार है, तबियत भी ठीक नहीं है लेकिन मैं आपके सामने अपनी बात जरूर रखूँगा।
छिंदवाड़ा के विकास मॉडल पर बात करते हुए कमलनाथ ने कहा, लोगों को छिंदवाड़ा मॉडल के बारे में नहीं पता था। आज भी बहुत से लोगों को वहां के विकास के बारे में नहीं पता। मैं युवाओं से कहता हूँ कि, छिंदवाड़ा जाइये वहां देखिये कैसे विकास हुआ है। युवाओं से बात करते हुई उन्होंने आगे कहा, युवा मध्यप्रदेश के भवसिष्य के निर्माता हैं। भवसिष्य का निर्माण अँधेरे में नहीं हो सकता। आज के युवा और 20 साल पुराने युवा में बहुत अंतर है। आज के युवा की अपनी सोच है, अपना दृष्टिकोण है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।