राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के विश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने के निर्देश के कुछ ही घंटो बाद कांग्रेस ने दावा किया कि, वह सदन में अपना बहुमत साबित करने में सफल रहेगी। मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कमलनाथ सरकार में मंत्री और निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हमारे पास पूरा नम्बर है। हमारे CM को पूरा विश्वास है। ' वेट एंड वॉच'। कल परीक्षा(फ्लोर टेस्ट) होगी कोई जरूरी नहीं है अभी तो कोरोना चल रहा है।
वहीं मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, निश्चित तौर पर जिस तरह से उनके (कांग्रेस विधायक) चेहरे दिख रहे हैं वीडियो में, जिस तरह से वे परेशान हैं। लग रहा है उनपर तंत्र-मंत्र किया गया है। आज तक प्रजातंत्र में ऐसा नहीं हुआ। हमारे विधायकों का अपहरण किया गया है। उनके मोबाइल फोन ले लिए गए हैं। उनको बात नहीं करने दे रहे।
मंत्री शर्मा ने कहा कि, सभी विधायक हमारे साथ हैं। सिर्फ छह विधायक कम हुए हैं। सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा है। कांग्रेस के छह विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने के बाद भी 121 से ज्यादा विधायक हमें विश्वास प्रस्ताव पर मतदान में समर्थन करेंगे। भाजपा के 6 -7 विधायक भी कमलनाथ को समर्थन देंगे। उन्होंने कहा, हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि सदन में बहुमत साबित करेंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।