राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में खरगोन के झिरन्या में हिन्दू धर्म में गाय को माता तुल्य माना जाता हैं तो वही दूसरी ओर प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपने चुनावी वादे को पूरा करने में कोई कसर बाक़ी नहीं रखना चाहती हैं, इसी के चलते अपने गौशाला संवर्धन वाले वचन पर प्रतिबद्ध कमलनाथ सरकार ने 30 लाख रुपयों की लागत से निर्मित गौशाला अपना साकार रूप लेने वाली है। कमलनाथ सरकार के वचनपत्र अनुसार गौ संवर्धन और सेवा के उद्देश्य से सभी विकासखण्डों में गौशालाओं का निर्माण प्राथमिकता से करने का वचन दिया था। फलस्वरूप खरगोन जिले के झिरन्या विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मोरवा और कमोदवाड़ा ग्राम में एक हेक्टेयर में 100 गाय के लिए आधुनिक तर्ज पर गौशाला का निर्माण किया जा रहा हैं। जो अंतिम चरण में है। गौशाला के लिए गौ पालक समिति का निर्माण किया गया है ।
100 गायों को रखने की होगी क्षमता :
ग्राम पंचायत मोरवा के सरपंच अनोखीलाल बारे ने बताया कि, हमें और हमारी ग्राम पंचायत का गौशाला के लिए चयन किया गया है, जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है। सचिव अनिल नार्वे ने बताया कि, जनपद कलेक्टर साहब दाड़ जी व सीईओ श्रीवास्तव और तकनीकी टीम के मार्गदर्शन में गौशाला बनकर तैयार है। 100 गाय की क्षमता वाली इस गौशाला में चारा गोदाम, गायों के लिए स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था के साथ गाय माता को चराने के लिए खुला मैदान भी छोड़ा गया है। जो तार फेन्सिंग के साथ कवर्ड है। गौमाता की सेवा और गौशाला के रखरखाव के लिए गौ पालक की नियुक्ति प्रशासन की ओर से मानदेय पर होगी। गौशाला की रक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत अपने पास सुरक्षित रखेगी ।
जिले की पहली होगी गौशाला :
जनपद सीईओ महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि, यह जिले की पहली गौशाला है जो सरकारी मदद से पूर्णरूप लेने जा रही है। जहाँ पर गौ सेवा के साथ गौपालन, गौ संवर्धन का काम होगा । निर्मित गौशाला में गायों के और बछड़े के लिए अलग-अलग स्थान बनाये गए हैं। गठित समिति के माध्यम से गौशाला का संचालन व संधारण होगा ।
कांग्रेस सरकार ने अपना किया वचन पूरा :
क्षेत्रीय विधायक श्रीमति झुमा सोलंकी ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने वचनपत्र में गाय माता की सेवा का संकल्प लिया था, जो पूरा होने जा रहा है। ग्राम पंचायत मोरवा में पूर्ण होने जा रही गौशाला एक आदर्श गौशाला के रूप में होगी। हमारा क्षेत्र बहुत बड़ा है, यदि और जरूरत पड़ी तो गौ सेवक की मांग पर स्थान का चयन कर गौशाला के निर्माण पर जोर दिया जाएगा। कांग्रेस जो कहती है वो पूरा करती है।
गौ संवर्धन को लेकर शासन की अच्छी पहल :
जिला कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा कि, प्रदेश सरकार गौ-संवर्धन एवं गौ-सेवा को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छी पहल कर रही हैं। जिससे प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही गौपालकों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो पाएगा ।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।