ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसान कर्ज माफी पर कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कमलनाथ ने किसानों के साथ धोखाधड़ी की है, इसलिए उनके खिलाफ किसानों को एफआईआर दर्ज कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे, क्योंकि हमारे घोषणा पत्र में नहीं बल्कि कांग्रेस के घोषणापत्र में यह बात थी, इसलिए हम क्यों करें किसानों का कर्जा माफ। कृषि मंत्री पटेल ने शनिवार को ग्वालियर में पत्रकारवार्ता लेकर कमलनाथ पर सीधा हमला किया।
जीतू पटवारी द्वारा दिए गए बयान के संबंध में पूछे गए सवाल पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने पटवारी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई है। सत्ता जाने से उनकी दलाली बंद हो गई तो वह बौखला गये हैं। कृषि मंत्री ने कहा जीतू पटवारी किसान की मौत के बाद राजनीतिक रोटियां सेंकने हरदा गये थे, लेकिन गांववालो ने उनको वहा से भगा दिया, इसी कारण ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी शराब छुई नहीं मैं चाय भी डॉक्टर की सलाह पर पीता हूं, किसान का बेटा हू दूध पीता आया हूं, जीतू पटवारी ने जो मेरे बारे में कहा हैं वह गलत हैं। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि हम कमल की तरह खुशबू दे रहे है और धोखाधड़ी और अमानत में खयानत करने पर कमलनाथ और जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज होना चाहिये। एख सवाल के जवाब मेे पटेल ने बताया कि किसान कर्ज माफी के नाम पर सोसायटियों को खोखला कर गए, अब हम इसकी समीक्षा कर रहे है ओर समीक्षा होने के बाद कार्यवाही करेगें।
कृषि बिल पर हंगामे को लेकर पूछे गए सवाल पर पटेल ने बताया कि इसको लेकर भ्रमपूर्ण स्थिति पैदा की जा रही हैं, जबकि मंडी रहेंगी सभी को समर्थन मूल्य मिलेगा। मोदी सरकार का उद्देश्य केवल बिचौंलियों को हटाकर किसान को फायदा पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि भाजपा जो बोलती है वह करके दिखाती हैं। पटेल में किसान सम्मान निधि को लेकर बताया कि भाजपा ने हमेशा से किसानों के हित में काम किया है, प्रधानमंत्री मोदी ने किसानो को साल में 6 हजार रुपए खाते में डालने का काम किया अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 4 हजार रुपए अतिरिक्त किसान के खाते में डाल रहे हैं। पटेल ने उज्जवला योजना से लेकर कई योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा गरीबों का ध्यान रखा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।