इंदौर, मध्यप्रदेश। आज गुरु नानक जयंती का पवित्र त्योहार है, आज के दिन सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था, इसलिए आज देशभर में गुरु नानक जयंती मनाई जा रही है। गुरु नानक जयंती के अवसर पर इंदौर में कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम कमलनाथ शामिल हुए है।
इंदौर के खालसा कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम
आज गुरु नानक जयंती के अवसर इंदौर के खालसा कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए है। यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित किया एवं गुरूपर्व की शुभकामनाएं दी और कहा- गुरु नानक देव जी की कृपा सभी प्रदेशवासियों पर बनी रहे।
सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की आप सभी को लख-लख बधाई, गुरु नानक देव जी के मानवता, परोपकार, इंसानियत, भलाई, समाज सुधार के लिये किये गये कार्य अविस्मरणीय होकर आज भी हमारे लिये प्रेरणादायी है।कमलनाथ
कांग्रेस ने ट्वीट कर दी गुरु नानक देव की जयंती पर हार्दिक बधाई
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि, सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। गुरु नानक देव जी के मानवता, परोपकार, इंसानियत, भलाई, समाज सुधार के लिये किये गये कार्य अविस्मरणीय होकर आज भी हमारे लिये प्रेरणादायी हैं।
हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा पर मनाई जाती है गुरु नानक जयंती
बता दें, हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा पर गुरु नानक जयंती मनाई जाती है। इस पावन दिन को गुरु पूरब या प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है, सिख धर्म को मानने वाले लोगों के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है। इस दिन सिखों द्वारा बड़े पैमाने पर कई कार्यक्रम व नगर कीर्तन का आयोजन किया जाता है, इस दिन प्रभात फेरियां भी निकाली जाती है. लोग इस दिन गुरुद्वारों में सेवा भी करते है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।