Sanjay Shukla Join BJP Social Media
मध्य प्रदेश

कैलाश विजयवर्गीय ने संजय शुक्ला से कहा- तेरी गाली सुनी, अब तुझे पार्टी में ले रहा...

Sanjay Shukla Join BJP : संजय शुक्ला को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा- "साले तेरी गाली सुनी, और तेरे को पार्टी में ले रहा हूँ"

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज सुरेश पचौरी, संजय शुक्ला समेत कई नेताओं ने भाजपा में शामिल

  • संजय शुक्ला को सदस्यता दिलाते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कही ये बात

  • विजयवर्गीय बोले- साले तेरी गाली सुनी, और तेरे को पार्टी में ले रहा हूँ

Sanjay Shukla Join BJP : मध्य प्रदेश। आज भोपाल के भाजपा कार्यालय में पूर्व सांसद सुरेश पचौरी के साथ इंदौर के संजय शुक्ला और विशाल पटेल जैसे कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। सभी कांग्रेस नेताओं ने भोपाल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में बैठक में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

संजय शुक्ला को सदस्यता दिलाते हुए विजयवर्गीय ने कही ये बात :

बता दें, भाजपा के भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में शनिवार को सुरेश पचौरी के बाद जैसे ही संजय शुक्ला को सदस्यता दिलाने की बारी आई तो कैलाश विजयवर्गीय ने सबसे पहले संजय को माला पहनाया और अपने मजाकिया अंदाज में बोले- "साले तेरी गाली सुनी, और तेरे को पार्टी में ले रहा हूँ" विजयवर्गीय की बात सुनकर शुक्ला मुस्कुराए और विजयवर्गीय के पैर छू लिए। विजयवर्गीय ने भी शुक्ला की पीठ थाप कर आशीर्वाद दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा- डबल इंजन की सरकार के जनहितैषी कार्यों एवं निर्णयों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इसी क्रम में आज कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी जी के नेतृत्व में अनेक कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सभी का भाजपा परिवार में स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा परिवार के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सब मिलकर लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे।

शुक्ला परिवार के साथ विजयवर्गीय के पारिवारिक संबंध:

संजय शुक्ला परिवार के साथ कैलाश विजयवर्गीय के पारिवारिक संबंध है, शुक्ला जब विधायक थे तो उन्होंने भी विजयवर्गीय खेमे की तरह धार्मिक यात्रा, भोजन भंडारे और कथाएं कर क्षेत्र की जनता को साधने में कोई कसर नहीं रखी। हालांकि चुनाव में शुक्ला ने मंचों से सार्वजनिक तौर पर विजयवर्गीय पर बंगाल में प्रकरण दर्ज होने, भूमाफिया को प्रश्रय देने वाले आरोप लगाए थे। जिसके बाद दोनो के बीच नोकझोंक भी हुई थी। जिसके बाद विधानसभा चुनाव में इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट से संजय शुक्ला को हरा कर कैलाश विजयवर्गीय विधायक बने।

  • इंदौर शहर में संजय शुक्ला की अच्छी खासी पकड़ भी है, संजय शुक्ला ने मेयर के चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी, हलांकि, पुष्मित्र भार्गव से हार गए थे।

  • संजय शुक्ला इंदौर-1 से 2018 में विधायक निर्वाचित हुए थे। संजय शुक्ला ने भाजपा के सीनियर नेता और सिटिंग विधायक सुदर्शन गुप्ता को हराया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT