K. Laxman Statement Social Media
मध्य प्रदेश

बैठक के पहले K. Laxman के बयान ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी, क्या आज नहीं होगा सीएम के नाम का ऐलान

K. Laxman Statement: आज पर्यवेक्षक के. लक्ष्मण ने बयान देते हुए कहा कि, भाजपा विधायक दल की बैठक में मनोहर लाल खट्टर की 3 सदस्यीय कमेटी विधायकों से चर्चा करेगी, बाद में आलाकमान उस पर निर्णय लेंगे"

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • आज शाम को भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक

  • इस बैठक से पहले सामने आया पर्यवेक्षक के. लक्ष्मण का बड़ा बयान

  • पर्यवेक्षक के. लक्ष्मण ने बयान देते हुए दिया बड़ा इशारा

K. Laxman Statement: आज शाम को मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक होनी है, इस बैठक से पहले पर्यवेक्षक के. लक्ष्मण का बड़ा बयान सामने आया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि MP मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के चयन पर राज्य के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक के लक्ष्मण ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, "आज शाम विधायक दल की बैठक होगी। मनोहर लाल खट्टर की 3 सदस्यीय कमेटी विधायकों से चर्चा करेगी, बाद में आलाकमान उस पर निर्णय लेंगे" ये बयान पर्यवेक्षक के. लक्ष्मण ने आज दिल्ली से भोपाल रवाना होने से पहले दिया है जिसके बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है तो वहीं दूसरी इस बयान के मायने लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि आज मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान न करें!

बता दें, भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की आज राजधानी भोपाल में महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। दल का नेता ही राज्य का अगला मुख्यमंत्री होगा। भाजपा की प्रदेश इकाई के अनुसार दिन में चार बजे प्रारंभ होने वाली बैठक में केंद्रीय संगठन की ओर से नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान सभी 163 नवनिर्वाचित विधायक अपना नेता चुनेंगे। बैठक में मौजूदा मुख्यमंत्री एवं बुधनी से विधायक शिवराज चौहान के अलावा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन के जिम्मेदार नेता भी मौजूद रहेंगे।

राज्य में ऐतिहासिक बहुमत हासिल करने वाली भाजपा ने कुल 230 सीटों में से 163 सीट पर विजय हासिल की है। सोमवार को विधायक दल का नेता चुने जाने के साथ ही राज्य की नयी सरकार के गठन को लेकर भी तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी। सरकार के गठन के दौरान वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 29 सीटों पर पार्टी की जीत के लक्ष्य को ध्यान में रखा जाएगा। इसके लिए जातिगत, राजनैतिक, क्षेत्रीय और अन्य समीकरणों को भी साधने की पूरी संभावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT