Jyotiraditya Scindia Social Media Account Hacked Social Media
मध्य प्रदेश

केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सोशल मीडिया अकाउंट हुआ हैक

Jyotiraditya Scindia Social Media Account Hacked: हाल ही में खबर सामने आई है कि, केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया का सोशल मीडिया अकाउंट हैक

  • इसकी रिकवरी के प्रयास किए जा रहे है

  • केंद्रीय मंत्री सिंधिया का फेसबुक पेज दूसरी बार हैक हुआ

Jyotiraditya Scindia Social Media Account Hacked: देश-प्रदेश से कई हैकिंग की शिकायतें सामने आ रही हैं। हाल ही में खबर सामने आई है कि, केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक पेज हैक हुआ है। वहीं इसकी रिकवरी के प्रयास किए जा रहे है।

सिंधिया का फेसबुक पेज दूसरी बार हुआ हैक

केंद्रीय मंत्री सिंधिया का फेसबुक पेज दूसरी बार हैक हुआ है। इसके पहले सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद फेसबुक पेज हैक हुआ था। हैकर ने उनके कांग्रेस के समय के पुराने वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर अपलोड कर दिए थे। बता दें, सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली थी, इसके बाद देर रात करीब अचानक उनके फेसबुक अकाउंट से कई सारे पाेस्ट हुए, जिसमें उनके कांग्रेस में रहते हुए दिए गए बयान और वीडियाे शामिल थे। इन फाेटाे एवं वीडियाे के पाेस्ट हाेते ही हड़कंप मच गया था।

बता दें, नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट (इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक अकाउंट) हैक होना कोई नई बात नहीं है। अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं। बीते दिनों ही मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) का मोबाइल हैक कर लिया गया है। कमल नाथ का मोबाइल हैक कर लोगों से पैसे मांगे गए। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 2 को गिरफ्तार किया था ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT