ज्योतिरादित्य सिंधिया RE
मध्य प्रदेश

Jyotiraditya Scindia Gwalior Visit: कांग्रेस नें पिछड़े वर्ग के लिए कुछ नहीं किया- सिंधिया

MP Assembly Election 2023: मीडिया से चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा कि जिस पार्टी ने पिछड़े वर्ग की लिए कभी कुछ नहीं किया और जिसने किया तो कांग्रेस ने उसका विरोध किया।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया।

  • सिंधिया ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों।

  • सिंधिया ने शिवराज सरकार और कमलनाथ सरकार के 15 महीने में बताया अन्तर।

MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे- वैसे जुबानी जंग और तेज़ी से बढ़ रही हैं। शुक्रवार को ग्वालियर दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। बता दें कि, मीडिया से चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा कि जिस पार्टी ने पिछड़े वर्ग की लिए कभी कुछ नहीं किया और जिसने किया तो कांग्रेस ने उसका विरोध किया। अगर पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जनजाति के लिए किसी ने किया है तो सिर्फ PM Modi ने किया है।

कमलनाथ की 15 महीने की सरकार पर भड़के सिंधिया

सिंधिया ने शिवराज सरकार और कमलनाथ सरकार के 15 महीने के अन्तर बताते हुए कहा कि बीजेपी ने कोरोनाकाल और उसके बाद के 15 महीने की सरकार में विकास रफ़्तार को बढ़ाया है ,वहीं कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार में छिंदवाड़ा के अलावा कहीं और का विकास नहीं किया। बीजेपी सरकार ने 18 महीने में विकास और प्रगति को नयी उड़ान दी है और साथ ही PM Modi और शिवराज की तारीफ करते हुए कहा की मोदी जी ने हाल में ही ग्वालियर को 19 हज़ार करोड़ की सौगातें देकर गये हैं।

65 साल तक कॉंग्रेस ने क्या किया : सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मोदी जी के मंत्रिमंडल में 60% प्रतिशत सदस्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग से आते हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस देश में 65 साल कांग्रेस की सरकार रही ,उन्होंने तब पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए क्या किया?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT