हाइलाइट्स
विभागाध्यक्ष आर्थोपेडिक ने जूनियर डॉक्टर को किया निलंबित।
मरीज से की मारपीट से की थी मारपीट।
एचआईवी पॉजिटिव होने की बात छुपाने पर गुस्साए डॉक्टर ने जड़े थप्पड़।
Junior Doctor Assaulted the Patient : इंदौर, मध्यप्रदेश। एम वाय अस्पताल मे जूनियर डॉक्टर और मरीज के बीच हुये विवाद मे जूनियर डॉक्टर की अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए विभागाध्यक्ष आर्थोपेडिक द्धारा जूनियर डॉक्टर को शनिवार को निलंबित कर दिया है। साथ ही अधिष्ठाता एमजीएम मेडिकल कालेज इंदौर ने जांच समिति बना दी है जो तीन दिन मे जांच प्रतिवेदन सौंपेगी।
क्या है मामला
दरअसल, एमवाय हॉस्पिटल में इलाज के लिए आए मरीज से जूनियर डॉक्टर ने मारपीट कर दी। जिसके बाद पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गई। बताया जा रहा है कि, मरीज एचआईवी पॉजिटिव था और उसने यह बात डॉक्टर से छुपाई थी। डॉ. को एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी प्राइवेट हॉस्पिटल की पर्ची से लगी थी, उसमें पेशेंट का एचआईवी पॉजिटिव होना बताया गया था। जिससे गुस्सा होकर डॉ. ने गाली-गलौज के साथ साथ थप्पड़ भी जड़ दिये। जूनियर डॉक्टर का नाम आकाश कौशल बताया गया है। परिवार के नजदीकी ने छुपकर मारपीट का वीडियो बना लिया और किसी बीजेपी नेता को भेज दिया था। उसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर ने पांच सदस्यीय जांच कमिटी गठित कर तीन दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।