Ram Prasad Bismil Birth Anniversary 2023: भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रान्तिकारी धारा के एक प्रमुख सेनानी थे पंडित राम प्रसाद 'बिस्मिल', ऐसे में आज मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान क्रांतिकारी, ओजस्वी कवि एवं शायर अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती पर नेता उन्हें याद करते हुए नमन कर रहे है।
इस मौके पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने भी ट्वीट कर उन्हें याद किया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंडित रामप्रसाद बिस्मिल को याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- ब्रिटिश साम्राज्य के अन्याय का 'मैनपुरी' व 'काकोरी' कारनामों से मुंहतोड़ जवाब देने वाले, अमर शहीद पं.राम प्रसाद 'बिस्मिल' की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूँ। आपके विचारों की प्रखर ज्योत युगों-युगों तक राष्ट्र सेवा के दीप को प्रदीप्त रखेगी। वीर सपूत को बारंबार प्रणाम।
पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के साहस एवं बलिदान की गौरवगाथा सर्वदा भारत की भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी।मुख्यमंत्री शिवराज
रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती पर गृहमंत्री ने किया नमन
रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- मां भारती के महान सपूत, अमर क्रांतिकारी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर शत-शत नमन। राम प्रसाद बिस्मिल जी का जीवन केवल एक क्रांतिकारी का जीवन ही नहीं है, वे अपने लेखन, संगठनात्मक क्षमता, नेतृत्वकर्ता के तौर पर चिरकाल तक देश के युवाओं के लिए प्रेरणा भी बने रहेंगे।
अमर शहीद राम प्रसाद 'बिस्मिल' की जयंती पर मंत्री सारंग ने भी किया ट्वीट :
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ट्वीट कर कहा है कि, वीरता और साहस की प्रतिमूर्ति, अपनी रचनाओं के माध्यम से देशवासियों के ह्रदय में देशभक्ति की लौ जलाने वाले महान क्रांतिकारी पं. राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए उनका त्याग और बलिदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।