ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक) द्वारा घोषित की गई यूनिवर्सिटी रेंकिंग में ए डबल प्लस ग्रेड मिली है। ए डबल प्लस ग्रेड हासिल करके जीवाजी यूनिवर्सिटी मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है जिसे यह रेंकिंग मिली है। नेक रेकिंग में ए डबल प्लस ग्रेड मिलने पर जीवाजी यूनिवर्सिटी में खुशी का माहौल है, सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। वहीं जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी नेक रेंकिंग में ए डबल प्लस ग्रेड मिलने पर प्रशासनिक भवन के बाहर खुशी से नाचने लगे।
जैसे ही जीमेल पर राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक ) द्वारा घोषित रिजल्ट का मैसेज आया तो कुछ सेंकेड के लिए अधिकारियों की सांसे थम गईं। जब मैसेज खोला और उसे देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि, मैसेज में जीवाजी विश्वविद्यालय को नेक द्वारा ए डबल प्लस ग्रेड देने का जिक्र था। अब जीवाजी विश्वविद्यालय आज दिनांक से 5 वर्ष के लिए नेक रेकिंग द्वारा ए डबल प्लस सर्टिफाइड हो चुका है। वहीं जेयू मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है जिसे यह रेंकिंग मिली है। अब तक जेयू के पास ए ग्रेड थी। इसके लिए नैक की टीम ने वर्ष 2015 में निरीक्षण किया था।
यहां बता दें कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक) की टीम ने 27 मार्च से लेकर 29 मार्च तक जीवाजी विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। निरीक्षण के दौरान टीम को अधिकांश व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली थीं। उन्हीं को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि जेयू को नेक से ए++ गे्रड मिलना है।
नैक से ए++ मिलने पर अब यह मिलेंगे फायदे
जीवाजी विश्वविद्यालय को नेकसे ए डबल प्लस ग्रेड मिलने पर विश्वद्यालय की रैंकिंग में सुधार होगा।
जीवाजी विश्वविद्यालय को मानक स्तर का विवि माना जायेगा।
ए++ गे्रड मिलने पर विश्वविद्यालय को शासन की योजनाओं को लाभ मिलेगा।
ए++गे्रड मिलने पर अब ग्रांट में बढ़ोत्तरी होगी।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने दी बधाई
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीवाजी विश्वविद्यालय को नेक कमेटी द्वारा ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने पर कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी एवं विश्वविद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने अपने संदेश मेंं कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए ही नहीं, अंचल व प्रदेश के लिए है। इससे छात्रों,विश्वविद्यालय व अंचल को एक नई पहचान मिलेगी।
इसका मिला लाभ
परिसर- जेयू के पास बहुत बड़ा सुंदर व स्वच्छ परिसर है।
भवन- भवनों की संख्या भी अधिक है।
विभाग- अधिकांश विभाग अलग-अलग भवन में संचालित हो रहे हैं।
खेल- जेयू के पास तीन-चार खेल परिसर भी हैं।
कार्यक्रम स्थल- मल्टीआर्ट और गालव सभागार जैसे भव्य कार्यक्रम स्थल हैं, जो टीम को भा गए थे।
शोधार्थियों की संख्या- जेयू में शोधार्थियों की संख्या भी अधिक है।
इनका कहना है
जीवाजी विश्वविद्यालय को नेक द्वारा पहली बार ए प्लस-प्लस ग्रेड मिली है। जो किसी उपलब्धि से कम नहीं है। विश्वविद्यालय को ए++ ग्रेड दिलवाने में विश्वविद्यालय परिवार का पूरा सहयोग रहा। इससे हम निर्धारित लक्ष्य तक पहुंच पाए। ए++ ग्रेड मिलने से निश्चित रूप से विश्वविद्यालय की सुविधाओं में विस्तार होगा।
प्रो.अविनाश तिवारी, कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।