जीतू पटवारी ने CM को घेरा Social Media
मध्य प्रदेश

लोकसभा चुनाव आचार संहिता की आड़ में सारे भाजपाई तबादला करवाने में लग गए: जीतू पटवारी

Madhya Pradesh News: जीतू पटवारी ने BJP सरकार को घेरा और कहा- मोहन यादव सरकार ऐसे ही गजब तालमेल से विकास और विधानसभा चुनाव की घोषणाओं के लिए एकजुट हो जाए।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश में लगातार हो रहे प्रशासनिक फेरबदल

  • तबादलों पर कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने BJP सरकार पर तंज कसा

  • जीतू पटवारी ने कहा- इस मामले में मध्य प्रदेश "आत्मनिर्भर” हो चुका है

Madhya Pradesh News: राज्य में लगातार हो रहे प्रशासनिक फेरबदल को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने BJP सरकार को घेरा और कहा कि, मोहन यादव सरकार ऐसे ही गजब तालमेल से विकास और विधानसभा चुनाव की घोषणाओं के लिए एकजुट हो जाए, तो जनता और प्रदेश का ज्यादा भला होगा! लेकिन, क्या ऐसा होगा?

तबादलों पर जीतू पटवारी ने कहा-

तबादलों पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के 100 दिन होने वाले हैं! शुरुआत के 100 दिनों में ही "तबादला-फैक्ट्री" 100 की स्पीड से दौड़ने लगी है और कहीं हो ना हो, इस मामले में मध्यप्रदेश "आत्मनिर्भर" हो चुका है।

जीतू पटवारी ने कहा कि, रविवार को फिर 06 #IAS और 02 #IPS के ट्रांसफर किए गए, मसला यह बिल्कुल नहीं है कि ट्रांसफर क्यों किए गए? सवाल सिर्फ यह है कि ट्रांसफर को लेकर जिस तरह का दबाव प्रबंधन हो रहा है, ऐसा पहले नहीं था! मैं फिर दोहरा रहा हूं, सरकार के सूत्र ही बता रहे हैं कि, सचिवालय में घूम रहे “कोर्डिनेटर्स” में "किंग” बनने का खुला "कम्पटीशन” चल रहा, फिलहाल सभी को राहत इस बात से बहुत ज्यादा है कि सभी की सुनवाई भी हो रही हैं"

उन्होंने आरोप लगाया कि, लोकसभा चुनाव आचार संहिता की आड़ में सारे भाजपाई तबादला करवाने में लग गए हैं! जिलों से सिफारिश कर संभाग तक आई सूची को ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर में अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिला और शहर के अध्यक्षों के साथ-साथ, छोटे-बड़े नेताओं के प्रस्ताव भोपाल भेजे जा रहे हैं "सौदागर" मंत्रियों के चक्कर भी काट रहे हैं! कई विधायकों ने संगठन के माध्यम से भी अपने नामों की सूची सीधे CM को भेज दी है।

आगे जीतू पटवारी ने कहा कि, सभी का एक ही लक्ष्य है किसी भी तरह से जुगाड़-जरिया लगाकर, शुद्ध लाभ के इस धंधे को चुनाव पूर्व वसूली का माध्यम भी बना लिया जाए! भाजपा में यहां भी समाजवाद है एक लक्ष्य-एक ही मकसद-मुनाफा! "मोदी की गारंटी" पूरी हो या नहीं, लेकिन यह कार्य "मोदी की गारंटी" की तरह, पूरी ईमानदारी से पूरा किया जा रहा है न कोई अंतर्विरोध, न किसी तरह का मनमुटाव! यह आंतरिक एकता, अनुशासन की भी नई मिसाल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT