हाइलाइट्स :
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सरकार पर लगा रहे नए-नए आरोप
अब जीतू पटवारी ने RTO बैरियर पर अवैध वसूली का आरोप लगाया
साथ ही सरकार से इस पर रोक लगाने की मांग की है
MP News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) मध्यप्रदेश सरकार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं, हर दिन सरकार पर नए-नए आरोप लगा रहे है। अब जीतू पटवारी ने राज्य में अन्य प्रदेश की सीमाओं पर बने ‘‘आरटीओ बैरियर’’ पर व्यापक पैमाने पर अवैध वसूली होने का आरोप लगाते हुए सरकार से इस पर रोक लगाने की मांग की है।
MP की सीमाओं पर बने RTO बैरियर अवैध वसूली के अड्डे हैं: पटवारी
जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश की सीमाओं पर बने RTO बैरियर अवैध वसूली के अड्डे हैं! जावरा-नयागांव बैरियर की तरह ही सेंधवा बैरियर में भी ट्रकों से हर माह 31.50 करोड़ की उगाही हो रही है! दस्तावेज हो या नहीं, यहां तैनात जिम्मेदारों को इससे फर्क नहीं पड़ता! पैसा नहीं, तो प्रवेश नहीं।
एमपी को महाराष्ट्र से जोड़ने वाले सेंधवा बैरियर से रोज करीब 7 हजार वाहन गुजर रहे हैं! उनसे 500 लेकर 5000 तक की वसूली की जा रही है! औसतन 1500 की दर से रोज 1.05 करोड़ की उगाही हो रही है। सच्चाई तो यह भी है कि 50% कमीशन को खुली छूट देने वाली BJP सरकार पूरी तरह से अवैध वसूली के इस संगठित कारोबार को संरक्षित कर रही है! यदि यह सच नहीं है तो फिर अवैध वसूली पर अंकुश क्यों नहीं? प्रदेश के मुख्यमंत्री झूट और बेरोज़गारी के मामा थे, अब कर्ज क्राइम करप्शन के काका है?
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बयान देते हुए कहा था कि, कांग्रेस पार्टी ने केंद्र में रहते हुए हर वादे को अक्षरशः पूर्ण किया है लेकिन जब से मोदी सरकार आई है तब से देश को सिर्फ़ गुमराह किया जा रहा है, चाहे 2 करोड़ रोजगार का वादा हो, अच्छे दिन का वादा हो या मोदी की गारंटी हो, ये सभी चुनावी वादे बनकर रह गए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।