Jitu Patwari ने कहा ईमरती देवी बड़ी बहन जैसी, पहले कहा था- उनका रस खत्म हो गया Raj Express
मध्य प्रदेश

Jitu Patwari ने कहा ईमरती देवी बड़ी बहन जैसी, पहले कहा था- उनका रस खत्म हो गया

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • जीतू पटवारी ने इमरती देवी के लिए कहा- रस खत्म हो गया।

  • बाद में सफाई देते हुए कहा- इमरती जी बड़ी बहन।

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष Jitu Patwari का कल (2 मई) को पूर्व मंत्री Imarti Devi को लेकर एक बयान सामने आया था। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए, पटवारी ने कह दिया था- "देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चाशनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा।" पीसीसी चीफ के इस बयान के बाद काफी घमासान मच गया।

मामला बढ़ते देख जीतू पटवारी ने स्थिति संभालते हुए, अपनी कही बात पर सफाई दी है। पीसीसी चीफ ने अब इमरती देवी को अपनी बड़ी बहन बताते हुए कहा है कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला जा रहा है और वे सिर्फ पत्रकारों के सवाल को टाल रहे थे। जीतू पटवारी ने कहा- “कल ग्वालियर में पत्रकारों का सवाल टालने के लिए मैंने बयान दिया। मेरी भावना पवित्र थी। मेरी बातों को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत कर अलग संदर्भ निकाला गया है।” इमरती देवी का जिक्र करते हुए जीतू पटवारी ने कहा- “इमरती जी बड़ी बहन है मेरी और बड़ी बहन मां जैसी होती है।”

कैबिनेट मंत्री रह चुकी है इमरती देवी

इमरती देवी 2008 से 2020 तक डबरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की विधायक रह चुकी है। वे पहले कांग्रेस में थी। कमलनाथ सरकार में 2018 से 2020 तक वे मध्य प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं। इसके बाद जुलाई 2020 से नवंबर 2020 तक वे शिवराज सरकार में भी यही मंत्रालय संभाल चुकी हैं।  

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT