प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी RE
मध्य प्रदेश

जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आहूत ज़िला अध्यक्षों एवं प्रभारियों की बैठक को किया संबोधित

Madhya Pradesh: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आहूत ज़िला अध्यक्षों एवं प्रभारियों की बैठक को संबोधित किया।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • जीतू पटवारी ने ज़िला अध्यक्षों एवं प्रभारियों की बैठक को किया संबोधित।

  • बैठक के लिए कांग्रेस का प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह आज भोपाल पहुंचे।

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रभारी महासचिव बनने के बाद भंवर जितेंद्र सिंह आज पहली बार भोपाल पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद वहां से प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंचे।

बता दें कि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आहूत ज़िला अध्यक्षों एवं प्रभारियों की बैठक को संबोधित किया। इस मौके पर बैठक में बड़े नेताओं के सामने जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों का हार का गुस्सा फूटा। बैठक में जिलाध्यक्षों ने कहा कि, संगठन में नियुक्तियां हो जाती हैं, प्रभारी को पता नहीं होता है। पदाधिकारियों ने कहा कि, लोकसभा चुनाव के टिकट जल्दी घोषित करें और बड़े नेताओं चुनाव लड़ाया जाए। कई जिलों में कुछ लोगों ने तानाशाही रवैया अपना रखा है। कुछ लोगों को लगता है पार्टी उनके हिसाब से चलती है, सबकी बात को तवज्जो दी जानी चाहिए।

जीतू पटवारी ने कही यह बात:

जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आहूत ज़िला अध्यक्षों एवं प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए बैठक में मौजूद सभी नेता और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि, मुझे इस उम्र में आप सभी से बहुत कुछ सीखना है। ये जिम्मेदारी मुझे मिली है, ये उस दौर में मिली है, जिस दौर में संगर्ष का बड़ा स्वरुप होता है और मैं आप सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि, पिछले 25 साल से कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में, वार्ड अध्यक्ष के रूप में, जिले के यूथ कोंग्रेस के रूप में, कांग्रेस की आज तक की इस यात्रा में एक निष्ठावान कांग्रेस के रूप में काम करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि, पर यह भावना कि, आप सभी के सहयोग के बिना, आप सभी के आशीर्वाद के बिना, या मैं के बजाय हम सब मिलकर आगे की यात्रा कैसे हम सब करे।"

उन्होंने कहा कि, "मैं मानता हूं कि, हमारा सवाल यही होना चाहिए आने वाले समय के लिए कि, मैं नहीं हम और सामने की चुनौतियां क्या है, मुझसे ज्यादा अआप सभी जानते हैं। विधानसभा की चुनाव में हमारी पराजय हुई है, निराशा है हमारे सारे कार्यकर्ताओं में। लोकसभा का चुनाव सामने है और परिस्थिति जिले और राज्य के क्या है मुझसे बेहतर आप सब जानते हैं। क्योंकि ऐसे कई बार परिस्थियों का सामना हमारी पार्टी और आप कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया और जो मूल विचार है कांग्रेस का उस भावना में देश की आजादी से लेकर आज तक की उन्नति की यात्रा के साथ देश की सेवा की। मैं समझता हूं कि, वो अपने आप में ये एहसास कराता है कि, हम सब मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT