हाइलाइट्स :
झाबुआ में तेज रफ्तार का बरपा कहर
यहां तेज रफ्तार कार ब्रिज रेलिंग से टकराकर पलट गई
इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई
इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
झाबुआ, मध्यप्रदेश। एमपी के झाबुआ से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, झाबुआ में तेज रफ्तार का कहर बरपा है, यहां एक तेज रफ्तार कार ब्रिज रेलिंग से टकराकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
झाबुआ में एनएच 47 पर हुआ ये हादसा:
ये हादसा झाबुआ में एनएच 47 पर हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि ब्रिज की रेलिंग जमीन से उखड़ गई। मृत व्यक्ति कार के अंदर ही था, वहीं मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ओर एम्बुलेंस:
इधर हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ओर एम्बुलेंस पहुंची, 108 एम्बुलेंस के मौके पर पहुंचने के बाद स्टाफ ने ग्रामीणों की मदद से वाहन चालक को बाहर निकाला। जिसके बाद चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कार में भरे डोडा चूरा का बैग भी सड़क और आसपास बिखर गया।
एमपी में तेजी से बढ़ रहे हैं हादसे :
बताते चलें कि, जहां सरकार सड़क पर होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए तरह-तरह का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ हैरानी की बात यह है कि तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय ओऱ तेजी से बढ़ रहे हैं, बीते दिनों ही धार जिले में दर्दनाक हादसा हुआ था। धार जिले में बस एवं ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में कई लोगों के घायल हुए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।