जीतू पटवारी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

जीतू पटवारी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

श्री पटवारी ने शनिवार को इंदौर में आयोजित बैठक में शामिल न होने देने का जिक्र करते हुए कहा कि यह सब इसलिए किया गया कि बैठक में विपक्ष की उपस्थिति से आपको होने वाली असहजता से मुंह छिपाया जा सके।

Author : राज एक्सप्रेस

इंदौर, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार को इंदौर में कोरोना को लेकर ली गई समीक्षा बैठक में कांग्रेस के विधायकों को शामिल न करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं इंदौर की राऊ सीट से विधायक जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर उनकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए भविष्य में कोरोना जैसी महामारी में राजनीतिक कटुता को नजरअंदाज कर साथ मिलकर लड़ने की बात कही है।

श्री पटवारी ने अपने पत्र में कुछ हालातों का जिक्र किया है जिनका गंभीरता के साथ अध्ययन करने और उनका अनुसरण करके उसे व्यवहार में लाने की बात कही है। श्री पटवारी ने मुख्यमंत्री से उनके 17 साल के कार्यकाल में कथनी और करनी में अंतर की बात के साथ ही कोरोना काल में सरकारी खामी की वजह से हजारों मौत को कभी न भुलाने की बात कही है। मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना से लड़ने में सभी के साथ की बात कहकर अकेले चलने पर भी श्री पटवारी ने पत्र में जिक्र किया है। श्री पटवारी ने शनिवार को इंदौर में आयोजित बैठक में शामिल न होने देने का जिक्र करते हुए कहा कि यह सब इसलिए किया गया कि बैठक में विपक्ष की उपस्थिति से आपको होने वाली असहजता से मुंह छिपाया जा सके। श्री पटवारी ने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री जी, आप कोरोना से अकेले ना पहले लड़ पाए हैं, ना ऐसी ही किसी महामारी से भविष्य में लड़ पाएंगे, इसलिए, आपसे पुन: आग्रह है लोकतांत्रिक परंपराओं का ईमानदारी से पालन करें। राजनीतिक कटुता को मन से दूर करें और एक ऐसे मध्यप्रदेश का निर्माण करें, जिसकी स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं को मिसाल के रूप में हमेशा याद किया जाता रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT