जीतू पटवारी का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

मैं डंके की चोट पर कहता हूँ…कि मप्र में 50% कमीशन खाने वाली भ्रष्ट सरकार है: जीतू पटवारी

MP Politics: अब कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का बयान सामने आया है जीतू पटवारी ने बयान देते हुए कही ये बड़ी बात...

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश में एक लेटर से मचा सियासी बवाल

  • इस मामले में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का सामने आया बयान

  • जीतू पटवारी बोले- मैं दावे के साथ कहता हूँ MP में 50% कमीशन खाने वाली भ्रष्ट सरकार है

MP Politics: एमपी में 50 फीसदी कमीशन वाले कांग्रेस के ट्वीट पर सियासी बवाल मचा हुआ है। इस मामले में अब कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का भी बयान सामने आया है जीतू पटवारी ने बयान देते हुए कही ये बड़ी बात...

जीतू पटवारी का बयान:

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बयान देते हुए कहा कि, मैं डंके की चोट पर बात कर रहा हूं! मध्यप्रदेश में 50% कमीशन की सरकार है! सीएम, क्या स्टेट बॉर्डर पर बगैर लेनदेन के आवाजाही संभव है? क्या गांव-कस्बे से लेकर शहरों का प्रशासन बगैर लेनदेन के काम कर रहा है? क्या भर्ती परीक्षाओं में चयन बगैर लेनदेन के संभव है? क्या आम नागरिक बगैर लेनदेन के अपना काम करवा सकता है? ऐसे सैकड़ों/हजारों सवाल हैं, जो BJP को बेनकाब कर रहे हैं! जनता विधानसभा चुनाव की प्रतीक्षा कर रही है! BJP को इस बार फिर मात दी जाएगी!

जीतू पटवारी ने किया ट्वीट

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा- मध्यप्रदेश में BJP सरकार ने 220 महीने में 225 घोटाले किएम हालात अभी भी यह हैं कि तकरीबन हर महीने एक नया घोटाला कर रहे हैं!

• राशन,

• स्कॉलरशिप,

• व्यापमं,

• शिक्षक पात्रता भर्ती,

• पुलिस भर्ती,

• खनन,

• कोरोना,

• बिजली विभाग,

• ई-टेंडर,

• टीवी सेट वितरण घोटाला

• ऐसे न जाने क्या-क्या?

• ऐसे न जाने कितने?

सीएम, इसीलिए कहा जा रहा है कि आपके घोटालों की लिस्ट इतनी लंबी है कि पीएम की गालियाें वाली लिस्ट छोटी पड़ जाए!

वही मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- मध्यप्रदेश में 50% कमीशन सरकार मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस की महासचिव अमिति पांडे जी का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की 50% कमीशन सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करता वक्तव्य। शिव’राज का मिशन, 50 प्रतिशत कमीशन।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT