फोटो खींचने पर भड़कीं जया बच्चन Social Media
मध्य प्रदेश

फोटो खींचने पर भड़कीं जया बच्चन, कहा- ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए

मध्यप्रदेश: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह फोटो क्लिक करने पर भड़क रही हैं।

Deeksha Nandini

मध्यप्रदेश। बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपने पति और इंडस्ट्री के बादशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ इंदौर पहुंची हैं। दरअसल, इन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का लोकार्पण करना है। इसी बीच जया बच्चन और अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जया बच्चन फोटो क्लिक करने पर भड़कती नजर आ रही हैं और अपनी फोटो ना लेने के लिए कहती हैं। हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं जब वह फोटो क्लिक करने पर नाराज हुई हैं। इसके बाद जया बच्चन को सोशल मीडिया यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए: जया बच्चन

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जया बच्चन और उनके पति अमिताभ बच्चन एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुछ लोग उनकी फोटो खींचने लगे तो जया बच्चन ने कहा, 'प्लीज मेरी फोटो मत लो' इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने तस्वीर लेने के लिए मना किया। फिर जया बच्चन कहती नजर आ रही हैं, 'ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए' जया बच्चन का इस तरह से भड़कना लोगों को रास नहीं आया है। इसके बाद लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर जया बच्चन को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Also Read :

इससे पहले भी जया बच्चन पैपराजी पर इस तरह भड़की हैं। बीते साल अक्टूबर में जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इस वीडियो में वह अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ नजर आ रही थी। इस दौरान पैपराजी ने जया बच्चन के फोटोज और वीडियो लेने लगे तो वह उन पर भड़क गईं। जया बच्चन ने उनसे कहा, 'आप लोग कौन हैं? कौन सी मीडिया से हैं?' तब जया बच्चन की नातिन नव्या ने उन्हें शांत कराया था।

Also Read :

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT