जवाहर स्कूल ने बढ़ाई फीस, 2 महीने की फीस एक साथ वसूल रहा है स्कूल Kratik sahu-RE
मध्य प्रदेश

जवाहर स्कूल ने बढ़ाई फीस, 2 महीने की फीस एक साथ वसूल रहा है स्कूल

भेल शिक्षा मंडल द्वारा संचालित जवाहर स्कूल ने सत्र 2020-21 के लिए स्कूल फीस में 10 परसेंट की वृद्धि कर दी है साथ ही अभिभावकों से दो महीने की फीस की डिमांड भी की है।

Author : Krishna Sharma

राजएक्सप्रेस। भेल शिक्षा मंडल द्वारा संचालित जवाहर स्कूल ने सत्र 2020-21 के लिए स्कूल फीस में 10 परसेंट की वृद्धि कर दी है और आदेश भी जारी कर दिए हैं जबकि लॉक डाउन के कारण स्कूल का सत्र भी शुरू नहीं हो सका है और प्रशासन ने भी शासकीय और अशासकीय स्कूल संचालकों से अपील की है कि किसी तरह की स्कूल फीस में वृद्धि ना की जाए और ना ही अभिभावकों से जून तक के फीस वसूली जाए ।

लेकिन भेल शिक्षा मंडल ने बिना किसी मानवीय भावनाओं को देखते हुए न केवल स्कूल फीस में 10% की वृद्धि की है वही अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए नोटिस भी जारी करने लगी है। यह नोटिस ऑनलाइन मैसेज द्वारा दिया जा रहा है के अप्रैल का अंतिम सप्ताह चल रहा है स्कूल के स्टाफ को पेमेंट देना है इसलिए आप लोग भी जल्दी जमा करें।

भेल शिक्षा मंडल के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि यदि जिला प्रशासन या शिक्षा विभाग स्कूल फीस वृद्धि न करने का कोई आदेश जारी करती है तो जवाहर स्कूल उसका अक्षर सह पालन करेगी और किसी अभिभावक पर कोई जोर जबरदस्ती नहीं है जो लोग भेल कर्मचारी हैं पेमेंट पा रहे हैं उन्हें अपील की गई है मैसेज किया गया है कि वह स्कूल फीस जमा कर दें ताकि स्कूल का जो स्टाफ है उसे वेतन दिया जा सके क्योंकि भेल शिक्षा मंडल में जितनी भी स्कूल संचालित होती हैं उनमें भोपाल की सभी स्कूलों से कम फीस ली जा रही है वैसे भी जून तक की फीस नहीं ली जाएगी।

अभिभावक जितने किस्तों में अपनी सुविधानुसार फीस जमा करना चाहे वह स्कूल में फीस जमा कर सकता है किसी से कोई जबरदस्ती या फोर्स नहीं किया जाएगा। वहीं स्कूल फीस वृद्धि के मामले में भेल की यूनियन प्रतिनिधियों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है इंटक के मीडिया प्रभारी सीआर नाम देव ने कहा कि स्कूल की फीस वृद्धि नहीं होनी चाहिए यह एकदम गलत है इंटक इसका विरोध करेगा यदि प्रशासन ने कोई निर्देश दिए हैं तो इसका पालन होना चाहिए वही बीएमएस के सत्येंद्र कुमार का कहना है कि भेल कर्मचारी फीस दे सकते हैं बशर्ते उनसे बढ़ी हुई फीस ना लिया जाए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT