जावरा बड़ें शहर के बाद हनीट्रेप का जाल Nilesh Dhariwal
मध्य प्रदेश

हनी ट्रैप: दोस्ती के बाद महिला ने की 50 लाख की मांग

रतलाम के जावरा: बड़े शहर के बाद हनी ट्रैप का जाल अब कस्बाई ईलाकों तक पहुंच गया है। जिसका शिकार ताल का एक व्यापारी हुआ है।

Author : Nilesh Dhariwal

राज एक्सप्रेस। बड़े शहर के बाद हनी ट्रैप का जाल अब कस्बाई इलाकों तक पहुंच गया है। जिसका शिकार ताल का एक व्यापारी हुआ है। सोशल मीडिय़ा पर महिला ने पहले व्यापारी के साथ दोस्ती की, चैटिंग के बाद मामला मिलने तक पहुंचा और फिर महिला के साथ ही व्यापारी के पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने रतलाम और मंदसौर के युवकों के साथ मिलकर व्यापारी को हनी ट्रैप मामले में फंसाया और उससे 50 लाख रूपए की मांग की।

करीब चार माह पहले महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारी के अश्लील फोटो तथा विडियो बनाए और उसे वायरल करने के नाम पर उससे रुपए ऐंठने का प्लान बनाया। परेशान होकर फरियादी द्वारा पुलिस को इसकी शिकायत की गई। तब से पुलिस इस मामले को ट्रेस करने में लगी थी, जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक अगम जैन के मार्गदर्शन में रिंगनोद पुलिस को सफलता मिली और चार माह बाद हनी ट्रैप के जाल में फसाने वाली महिला के साथ उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में अब भी तीन आरोपी फरार हैं। फरार आरोपी ताल तथा मंदसौर के निवासी हैं। जबकि महिला झाबुआ तथा रतलाम की निवासी है।

हनी ट्रैप मामले का खुलासा

हनी ट्रैप मामले का खुलासा करते हुए आईपीएस अफसर अगम जैन तथा रिंगनोद थाना प्रभारी गिरीज जेजुरकर ने बताया कि, फरियादी मोहित पिता प्रकाशचंद्र पोरवाल निवासी ताल ने 6 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि, 2 माह पहले पिंकी उर्फ प्रियांशी शर्मा रतलाम से दोस्ती हुई तथा तभी से दोनो मोबाईल पर चैटिंग व बातचीत करने लगे।

6 अगस्त को मोहित ओर प्रियांशी जावरा के पिपलौदा रोड़ स्थित राठौर नर्सिंग होम के सामने से रवाना हुए तो, सन्ना, जुबेर, माजिद, सोनु ओर विक्की विस्टा कार क्रमांक जीए 06 एफके 2786 में बैठकर पिछे लग गए। मोहित की कार जैसे ही माननखेड़ा टोल के पार हुई तो एक सुनसान जगह देखकर प्रियांशी ने मोहित से कहा कि- उसे उल्टी आ रही है, तो मोहित ने कार को साईड में लगाई, इसी बीच जुबैर ने मोहित के सिर पर पीछे पिस्टल के कुंदे से वार किया और उसे कार में डालकर मंदसौर की ओर ले गए।

जहां सूने स्थान पर सभी ने प्रियांशी और मोहित के अश्लील फोटो और विडियो बनाए और मोहित को दिखाकर उससे 50 लाख रुपए की मांग की, नहीं देने पर उसके फोटो तथा विडियो को वायरल करने की धमकी दी। जिस पर मोहित ने उन्हे 35 लाख रुपए देने पर सहमति दी, जिसके बाद आरोपियों ने मोहित को उसकी कार के साथ छोड़ दिया। बाद में रुपए की डील नागदा में देना तय हुआ। जिस पर मोहित अपने साथ पुलिस को ले गया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। तब से पुलिस उक्त आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों पर धारा 323, 384, 386 में प्रकरण दर्ज किया और मामले की विवेचना प्रारंभ की।

आईपीएल सट्टे में जीता 10 करोड़ -

रिंगनोद पुलिस ने सायबर सेल की मदद से मामले के आरोपी सन्ना उर्फ कालिया उर्फ उमेर खान पिता यूसुफ खान निवासी हाथीखाना रतलाम को बड़ोदरा गुजरात से हिरासत में लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, हम सभी को प्रियांशी भाभोर ने बताया था कि, मोहीत पोरवाल आईपीएल सट्टे में 10 करोड़ रूपये जीता है। जिस पर मैने प्रियांशी भाभोर, विक्की उर्फ विभोर पंवार निवासी रतलाम, जुबैर, माजिद खान लुहार निवासी ताल, सोनु निवासी मंदसौर के साथ प्लानिंग कर प्रियांशी की दोस्ती मोहित से कारवाई ओर मोहित को ब्लैकमेल कर पैसा लेने के लिए प्रियांशी के साथ मंदसौर जाने के लिए कहा।

तीन गिरफ्तार, तीन फरार -

प्रकरण में आरोपी सन्ना उर्फ कालिया उर्फ उमेर पिता यूसुफ खान निवासी हाथी खाना रतलाम, विक्की उर्फ विभोर पिता कैलाश पंवार (34) निवासी गौशाला रोड़ रतलाम, प्रियांशी उर्फ पिंकी शर्मा उर्फ फरहीन पति प्रफुल्ल भाभोर निवासी झाबुआ हाल मुकाम रतलाम को गिरफ्तार किया। जबकि जुबैर पिता अजीज मेवाती निवासी ताल, माजिद खान लुहार निवासी ताल ओर सोनु मेव निवासी मंदसौर फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है, पुलिस को जुबैर की विस्टा कार भी अब तक नहीं मिली है।

एक मुँहबोला भाई तो दूसरा लिवईन पार्टनर -

आईपीएस अफसर अगम ने बताया कि, प्रियांशी मूल रुप से मुस्लिम है, जिसका नाम फरहीन पिता इम्तियाज निवासी झाबुआ है, फरहीन का पिता पेशे से ड्राईवर है। फहरीन ने अपने शिक्षक प्रफुल्ल भाभोर से लव मेरिज की थी, जिससे उसे एक बेटा भी है, लेकिन कुछ समय बाद उसने प्रफुल्ल को छोड़ दिया और रतलाम में आकर रहने लगी। जहां उसकी मुलाकात सन्ना से हुई, जिसे उसने अपना मुंहबोला भाई बनाया और इसी बीच उसकी मुलाकात विक्की उर्फ विभोर से हुई, जिससे साथ वह वर्तमान में भी लिवईन रिलेशनशिप में रह रही थी।

जुबैर और माजिद ने रची थी साजिश -

नगर पुलिस अधीक्षक जैन ने बताया कि, मोहित जो कि ताल बस स्टेण्ड के समीप कपड़ों का व्यापार करता है, जिसे जुबैर और माजिद पहचानते थे, इन दोनों ने सन्ना, विक्की और प्रियांशी के साथ मिलकर मोहित को ब्लैकमेल कर उससे रुपए ऐंठने की प्लानिंग की थी। जिसके बाद मोहित और प्रियांशी की व्हाटसअप पर दोस्ती करवाई और चेटिंग शुरु हुई, इसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिले और करीब दो बार दोनो मंदसौर पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन करने भी गये। दूसरी बार में ही मोहित को फंसाने का प्रयास किया था, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली।

जुबैर है डबल मर्डर का आरोपी -

अगम जैन ने बताया कि, आरोपी जुबैर मेवाती ताल फरियादी मोहित पोरवाल के घर के पास ही रहता है तथा वह ताल में खत्तु लाला के डबल मर्डर में भी आरोपी रहा है, जिस पर ताल थाना में धारा 302, 147, 148, 149, भादवि 25, 27 आ र्स में एक्ट प्रकरण दर्ज हैं। इसी प्रकार माजिद पर भी हथियारों की खरीद फरोख्त में जावरा शहर थाने में धारा 35 आर्म्स एक्ट में आरोपी रहा है। सीएसपी ने बताया कि जुबैर और माजीद की तलाश जारी है, इन दोनो के मिलने के साथ ही कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

एसपी टीम को देंगे नगद पुरूस्कार -

उक्त हनी ट्रैप मामले में रिंगनोद थाना प्रभारी, ढोढर चौकी प्रभारी एवं सायबर सेल आदि का विशेष सहयोग रहा। उक्त पुलिस टीम को एसपी द्वारा नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT