महिला सशक्तिकरण पर होगा फोकस Social Media
मध्य प्रदेश

महिला सशक्तिकरण पर होगा जागृति अवस्थी का फोकस, बताई तीन प्राथमिकताएं

क्लास वन प्रशासनिक अधिकारी के रूप में मेरा फोकस मुख्य रूप से महिला सशक्तिकरण पर होगा। इसके अलावा UPSC सेकंड रैंकर जागृति अवस्थी ने ग्रामीण विकास तथा लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की बात कही।

राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्य प्रदेश। क्लास वन प्रशासनिक अधिकारी के रूप में मेरा फोकस मुख्य रूप से महिला सशक्तिकरण पर होगा। मेरा लोगों से आग्रह है कि, वे अपने परिवार की महिलाओं को मजबूत करने में आवश्यक सहयोग दें, ताकि महिलाएं राष्ट्र निर्माण में अपना सराहनीय योगदान दे सकें। इसके अलावा UPSC सेकंड रैंकर जागृति अवस्थी ने ग्रामीण विकास तथा लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की बात कही।

एक निजी कार्यक्रम में UPSC सेकंड रैंकर जागृति अवस्थी ने अपनी प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के बारे में बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं के माध्यम से विकास करना और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने पर भी वह अपना ध्यान केन्द्रित करेंगी। मेरा प्रयास रहेगा कि, प्रशासनिक कसावट के जरिए समाज के कमजोर वर्ग जो हासिए पर जीवन जीने को मजबूर हैं, उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत जरूरतों से जुड़ी शासकीय योजनाओं का लाभ वंचित वर्ग को आसानी से दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी।

मेरा मानना है कि लघु उद्योगों के माध्यम से ज्यादा ज्यादा महिलाएं जुडक़र अपना और अपने परिवार का जीवन स्तर ऊंचा उठा सकती हैं। उन्होंने बताया कि यूपीएससी की तैयार के लिए 8-10 घंटे का समय देना जरूरी है। आत्मविश्वास और धैर्य के साथ निरंतर मेहनत करते रहने पर निश्चित तौर पर सफलता मिलती है। सरकारी उपक्रमों के विनिवेश के सरकार के फैसले का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी उपक्रमों के विनिवेश से जो पैसा सरकार के पास आएगा, उसका उपयोग शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में किया जाना चाहिए, क्योंकि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश की जरूरत है।

पूरी क्षमता के साथ करें तैयारी : राधिका गुप्ता

कार्यक्रम में मौजूद यूपीएससी में एआईआर 18 राधिका गुप्ता ने मात्र 2 साल की रणनीतिक योजना और अध्ययन पर जोर देते हुए कहा कि कुशल रणनीति से किसी को भी अपनी पूरी क्षमता का एहसास करने और आसानी से परीक्षा पास करने में मदद मिलेगी। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए बताया कि शासन की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक आसानी और शीघ्रता से दिलाने पर ध्यान केन्द्रित करूंगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की व्यापक पहुंच सुनिश्चित करना भी मेरा लक्ष्य होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT