जबलपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में हादसे दिन पर दिन बढ़ रहे हैं, अब एक और हादसे की खबर मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) जिले से सामने आई है, यहां परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए 2 सगे भाईयों की डूबने से मौत हो गई।
बरगी डैम में नहाते समय डूबे दो सगे भाई :
बता दें कि, ये हादसा जबलपुर के बरगी डैम में हुआ है, बरगी डैम में परिवार संग दो भाई पिकनिक मनाने गए थे, तभी बरगी डैम में नहाते समय दो सगे भाईयों की डूबकर मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों का शव निकाला जा सका है, आज उनका पोस्टमार्टम हुआ।
पुलिस के मुताबिक, हनुमानताल निवासी शोएब खान और सुल्तान खान परिवार के साथ बरगी डैम पिकनिक मनाने गए थे। कल दोनों डैम में नहाने उतर गए। तभी अचानक शोएब का पैर फिसला और वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए भाई सुल्तान गया, वह भी डूबने लगा। दोनों को डूबता देख वहां मौजूद परिवार के लोगों ने बचाने की कोशिश की पर दोनों गहराई में डूब गए और उनकी मौत हो गई। होमगार्ड की रेस्क्यू टीम के साथ शवों की तलाश हुई। देर शाम तक दोनों का शव निकाला जा सका। आज शवों का जबलपुर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हुआ उसके के बाद शव परिजनों को सौंपे गए।
एमपी में तेजी से बढ़ रही है डूब की चपेट में आने की घटनाएं :
बताते चलें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों से डूब की चपेट में आने की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, बीते दिनों मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में ये हादसा हुआ था, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- Chhindwara- डैम में नहाने गए 3 दोस्तों की डूबने से मौत
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।