जबलपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी का संकट जहां व्याप्त है वही संकटकाल में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर राजनैतिक दलों में बहसबाजी का दौर जारी रहता है इस बीच ही कांग्रेस और एनएसयूआई ने सांसद राकेश सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल किया है। जिसमें कहा कि, संकटकाल में कहां नदारद हैं जिले के सांसद।
क्या है पूरी खबर
इस संबंध में बताते चलें कि, सोशल मीडिया ट्विटर पर कांग्रेस और एनएसयूआई ने सांसद राकेश सिंह को लेकर पोस्ट किया कि, जबलपुर बेहाल है, सांसद कहा हैं लगता है जबलपुर की स्ट्रीट लाइट लाल करवानी पड़ेंगी तब ही साहब बाहर निकल पाएंगे। साथ ही लापता बताते हुए तलाश करने वाले को उचित इनाम दिए जाने की बात कही है। इधर खबर पर सांसद राकेश सिंह ने फेसबुक पर वीडियो जारी करते हुए बताया कि, वे और उनके परिवार के 7 सदस्य कोरोना संक्रमित हैं जिसके चलते फिलहाल घर में आइसोलेट हैं।
भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर को लेकर भी एनएसयूआई ने उठाए थे सवाल
इस संबंध में बताते चलें कि, कुछ दिनों पहले राजधानी भोपाल की कोरोना से बदहाल होती स्थिति को देखते हुए सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को घेरा था। जिसमें लिखा कि, कोरोना के काल में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा भोपाल को चिंताजनक हालात में छोड़कर लापता कहा लापता है। जिसके बाद एनएसयूआई के मेडिकल विंग ने भाजपा कार्यालय के बाहर लापता सांसद के पोस्टर लगाकर उन्हें ढूंढने वालों को इनाम देने की घोषणा की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।