अब 20 फीसदी तक महंगा हुआ घरों में सोलर पैनल लगवाना Social Media
मध्य प्रदेश

जबलपुर : अब 20 फीसदी तक महंगा हुआ घरों में सोलर पैनल लगवाना

जबलपुर, मध्यप्रदेश। अब घरों पर सोलर एनर्जी पैनल लगवाना भी महंगा पड़ेगा। स्टील और पैनल के दाम बढ़ने से यह 20 फीसदी तक महंगे हो गए हैं।

Mo. Javed

जबलपुर, मध्यप्रदेश। अब घरों पर सोलर एनर्जी पैनल लगवाना और भी महंगा पड़ेगा। स्टील और पैनल के दाम बढ़ने से यह 20 फीसदी तक महंगे हो गए हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार रूफटॉप सोलर पैनल योजना के तहत लोगों को कन्वेंशनल एनर्जी से सोलर एनर्जी के मोड पर ले जाने के लिए 1 से 3 किलोवॉट तक के पैनल लगवाने पर 40% और 3 किलोवॉट से ज्यादा चैनल लगवाने पर 20% सब्सिडी दे रही थी।

रूफटॉप सोलर पैनल स्कीम के लिए ऊर्जा विकास निगम पहले नोडल एजेंसी थी। लेकिन अब विद्युत वितरण कंपनी को यह जिम्मा सौंपा गया है। पिछले ढाई महीने से पोर्टल पर सब्सिडी का कॉलम भी डिस्प्ले नहीं हो रहा है।

पैनल की लागत में पहले और अब में कितना आया फर्क

पैनल की क्षमता लागत पहले लागत अब

1 किलोवॉट 45,000 60,000

2 किलोवॉट 90,000 1.20 लाख

3 किलोवॉट 1.40 लाख 1.80 लाख

नोट : लागत रुपए में मौजूदा वैश्विक हालातों के चलते सोलर पैनल में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण के दाम में 20% तक इजाफा हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT