जबलपुर, मध्यप्रदेश। कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के 25 और 26 अगस्त को आयोजित दूसरे चरण की सफलता के लिये जिले भर में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। पहले चरण की तरह महाअभियान के दूसरे चरण में भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए जनप्रतिनिधियों, आपदा प्रबंधन समितियों के सदस्यों तथा समाज सेवी एवं स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के नागरिकों से कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे चरण में भी सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है। कलेक्टर ने कोरोना से सम्पूर्ण सुरक्षा के लिये वैक्सीन की दोनों डोज को अनिवार्य बताते हुये कहा कि जिनकी दूसरी डोज ड्यू हो गई है वे महाअभियान के दौरान नजदीकी टीकाकरण केंद्र जाकर दूसरी डोज लगवा लें। उन्होंने वैक्सीनेशन महाअभियान से जुड़े सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शत-प्रतिशत पात्र लोगों को वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिये हैं।
पहला और दूसरा डोज लगाया जाएगा :
दो दिन के इस महाअभियान के पहले दिन 25 अगस्त को वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाया जायेगा। जबकि महाअभियान के दूसरे दिन पूर्व में पहला डोज लगवा चुके लोगों की समयावधि पूरी होने पर दूसरी डोज लगाई जायेगी। कोरोना की वैक्सीन लगवाने लोगों को प्रेरित करने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, वार्ड प्रभारियों, ग्राम पंचायत सचिवों और आपदा प्रबंधन समितियों के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर सम्पर्क किया जा रहा है।
बूथ लेवल पर अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी :
कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे चरण में शतप्रतिशत लोगों के टीकाकरण के लिये कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बूथ लेवल अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी है। बीएलओ को वैक्सीन लगवाने से छूट गये अपने क्षेत्र के मतदाताओं से सम्पर्क करने तथा निकट के टीकाकरण केंद्र से समन्वय स्थापित कर उन्हें कोरोना का टीका लगवाने के निर्देश दिये गये हैं। बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा कलेक्टर के निर्देशानुसार घर-घर जाकर, वैक्सीनेशन से छूट गये मतदाताओं से सम्पर्क करने का सिलसिला शुरू भी कर दिया गया है।
75 व 40 हजार वैक्सीन लगाने का रखा लक्ष्य :
कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे चरण में जिले में पहले दिन 25 अगस्त को 75 हजार और दूसरे दिन 26 अगस्त को 40 हजार कोरोना की वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस. एस. दाहिया के अनुसार कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे चरण के लिये टीका लगवाने के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता नहीं होगी। टीका लगवाने के लिये 18 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति टीकाकरण केंद्र पर आधार कार्ड या पहचान सबंधी दस्तावेज दिखाकर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करा सकेगा और वैक्सीन लगवा सकेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।