जबलपुर, मध्यप्रदेश। मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने मंगलवार को इटारसी स्टेशन पहुंचकर स्टेशन की साफ-सफाई, स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं एवं सेवाओं का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक नें इटारसी स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, खानपान यूनिटों, आरक्षण कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, यात्री प्रतीक्षालय, शौचालयों, प्लेटफार्मों एवं सर्कुलेटिंग एरिया की साफ-सफाई का जायजा लिया।
लॉबी का निरीक्षण के दौरान डीआरएम नें कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं सेवाओं का जायजा लिया। लॉबी कर्मचारियों से सुरक्षा एवं संरक्षा नियमों के सम्बंध में पूछताछ की और कर्मचारियों द्वारा दिये जवाब से संतुष्टि व्यक्त की। लॉबी कर्मचारियों की सुविधाओं और सेवाओं के लिए टीआरओ विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। तत्पश्चात डीआरएम नें इटारसी डिपो के लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट के लिए नवीनीकृत कार्यालय भवन मुख्य लोको निरीक्षक (मुख्य कर्मीदल नियंत्रक) कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ अधिकारीयों एवं रनिंग स्टाफ ने वृक्षारोपण किया। डीआरएम ने कहा कि कार्यालय परिसर का वातावरण शुद्ध और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए यहां पर ज्यादा से ज्यादा ग्रीनरी लगाई जाय। इस अवसर पर डीआरएम नें नगद सामूहिक पुरस्कार की घोषणा की। आरआरआई पहुँचकर डीआरएम नें वहाँ पर सुरक्षा और संरक्षा सम्बन्धी की गई व्यवस्थाओं एवं गाड़ी संचालन सम्बन्धी कार्य प्रणाली का जायजा लिया तथा कर्मचारियों से वार्ता कर ट्रेन संचाल से जुड़े कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर संजय तिवारी वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी रवींद्र शर्मा, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर एमएल जैन, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर यतीश सारस्वत, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त बीण्राम कृष्णा, मण्डल वाणि'य प्रबन्धक संजय कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।