हाईलाइट्स
सीएमओ को 15 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
बिल का भुगतान करने के एवज में रुपयों की मांग कर रहा था।
मामले की कार्रवाई सर्किट हाउस नंबर दो पर जारी।
Jabalpur Lokayukta Action: जबलपुर, मध्यप्रदेश। लोकायुक्त की भ्रष्टाचार पर कार्रवाई जारी है। इस बार लोकायुक्त की टीम ने मंडला जिले के नैनपुर नगर पालिका परिषद के सीएमओ राजाराम बरठे को गिरफ्तार किया है। सीएमओ राजाराम बरठे शुक्रवार को लोकायुक्त जबलपुर पुलिस ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
सीएमओ राजाराम बरठे ने फरियादी राजेंद्र सिंह ठाकुर से डेढ़ लाख के बिल और अमानत राशि डेढ़ लाख रुपए देने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। मामले की कार्रवाई सर्किट हाउस नंबर दो पर जारी है।
जानकारी के अनुसार, स्पनिल दास निरीक्षक ने बताया कि, नगर पालिका परिषद नैनपुर ठेकेदार ने शिकायत की थी। ठेकेदार ने शिकायत में बताया था कि, बिल के भुगतान करने के एवज में नगर परिषद नैनपुर में पदस्थ सीएमओ राजा राम वरठे 15 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड कर रहे है। शिकायत जांच के बाद सीएमओ को रिश्वत के रंग लगे हुए नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।
इन दिनों लोकायुक्त पूरे एक्शन मोड में चल रही है। आये दिन लोकायुक्त की सख्त कार्रवाई की जा रही है। बीते दिन 2 Aug 2023 को लोकायुक्त पुलिस ने रेल विभाग के मैनेजर पर शिकंजा कसा था। दरअसल, लोकायुक्त की टीम ने रेल विभाग के स्टेशन मैनेजर को 5 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। लोकायुक्त को उक्त अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली थी जिसका सत्यापन करवाया गया था। रेल विभाग के स्टेशन मैनेजर (कमर्शियल) द्वारा सुखबीर सिंह भदौरिया पर रिश्वत के लिए दबाव बनाया जा रहा था इस कारण सुखबीर ने लोकायुक्त (Lokayukta) में स्टेशन मैनेजर के खिलाफ शिकायत की थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।