Jabalpur Accident Social Media
मध्य प्रदेश

नींद की झपकी आने से हुआ हादसा, जीप पलटने से युवक की मौत, 10 से ज्यादा लोग घायल

Jabalpur Road Accident: मंगलवार सुबह जबलपुर जिले में भीषण हादसा हो गया यहां जीप पलटने से युवक की मौत हो गई, 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे, इनमें 2 की हालत गंभीर हैं।

Priyanka Yadav

Jabalpur Road Accident: एमपी में एक के बाद एक हो रहे भीषण हादसों में लोगों को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ रही है,अब एक भीषण हादसे की खबर मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आई है, जिले में जीप पलटने से युवक की मौत हो गई है वही 10 से ज्यादा लोग घायल है।

मंगलवार सुबह हुआ ये हादसा:

ये हादसा मंगलवार सुबह जिले के गढ़ा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है यहां जीप पलटने से युवक की मौत हो गई। 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे, इनमें 2 की हालत गंभीर हैं। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।

ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से हादसा हुआ

बताया जा रहा है कि, ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से हादसा हुआ है, घायलों में दो की हालत नाजुक है। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी सागर से शादी से लौटकर मुहास जा रहे थे तभी ये भीषण हादसा हुआ है।

इससे पहले मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में दो हादसे हो चुके है यहां मदन महल में पैदल चल रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसकी उपचार के दौरान मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई। इसके अलावा गौर थाना के एनएच में कार को बेकाबू ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। बेलखाडू में भी बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें एक की मौत हो गई है।

तेजी से बढ़ रही रोड एक्सीडेंट की संख्या

बता दें, मध्यप्रदेश में सड़कों पर बेलगाम दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की असमय ही मौत हो रही है। तेज रफ्तार से रोड एक्सीडेंट की संख्या बढ़ती जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT