Vandalisation Shahpura Toll Plaza : मध्यप्रदेश। जबलपुर जिले के शाहपुरा टोल प्लाजा पर मामूली नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि 100 लोगों ने प्लाजा में जंलर तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि, टोल प्लाजा पर कुछ लोग लाठियों के साथ तलवार लेकर आये और प्लाजा पर खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़-फोड़ की। इस मामले में अभी सभी आरोपी फरार है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह पूरी घटना गुरूवार की है। जबलपुर (ग्रामीण) के एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं।
यह है मामला
दरअसल, यह पूरा विवाद टोल प्लाजा से गाड़ी निकालने की बात से शुरू हुआ था। युवक की गाड़ी फास्टैग से निकली लेकिन पैसे नहीं कटे। जिसपर वहां काम करहने वाले कर्मचारि ने गाड़ी को दूसरी लाइन में लगाने को कहा और इस पर युवक भड़क गया। टोल प्लाजा के कर्मचारी नियमानुसार युवक से पैसे की मांग कर रहे थे लेकिन युवक ने उन्हें कोई भी पैसे देने से मन कर दिया। इसके बाद युवक अपने साथियों को लेकर टोल प्लाजा पंहुचा और फिर जमकर तोड़फ़ोड़ करनी शुरू कर दी। इन बदमाशों ने NHAI के ऑफिस में भी तोड़फोड़ की। इस घटना का वीडियो टोल प्लाजा के सीसीटीवी में कैद है और जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ कर रही है।
टोल प्लाजा प्रबंधक ने बताया कि, रैनी गांव के एक व्यक्ति से फास्टैग के कुछ भुगतान को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई थी। बाद में वह करीब 100 लोगों के साथ आये और टोल प्लाजा व वाहन में तोड़फोड़ की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।